Winter Hair Care: सर्दी में बाल झड़ रहे हैं पतझड़ की तरह? ये सात तरह के हेयर मास्क तेजी से रोकेंगे बालों का झड़ना...

Winter Hair Care: सर्दी में बाल झड़ रहे हैं पतझड़ की तरह? ये सात तरह के हेयर मास्क तेजी से रोकेंगे बालों का झड़ना...

Update: 2024-12-07 08:00 GMT

Winter Hair Care

Winter Hair Care: सर्दी के मौसम में बालों का झड़ना अचानक से बढ़ जाता है जो बहुत टेंशन देता है। रूखी - ठंडी हवाएं, कम पानी पीना, गर्म पानी से सिर धोना,पोषक तत्वों और विटामिन डी की कमी जैसी अनेक वजहें इसके लिए जिम्मेदार होती हैं। इसलिये सर्दियों में हेयर केयर पर खास ध्यान देना बहुत ज़रूरी है जिससे बालों का झड़ना जल्द से जल्द रुके। यहां हम बालों का झड़ना कम करने के कुछ हेयर मास्क आइडिया लेकर आए हैं जो सर्दियों में आपके बालों का झड़ना तेजी से कम करेंगे। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...।

मुलेठी पाउडर हेयर मास्क

मुलेठी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर इसका मास्क आप अपने बालों में जड़ों से सिरों तक लगाएं। करीब आधे घंटे बाद बाल धो लें।

ऐलोवेरा जेल हेयर मास्क

छह चम्मच ऐलोवेरा जेल में दो टेबल स्पून कैस्टर ऑयल और दो टेबल स्पून शहद मिलाएं ।अब इन चीजों को बहुत अच्छी तरह मिक्स करें और इसका मास्क अपने बालों पर आधे घंटे के लिए लगाएं। फिर बाल धो लें।

एग हेयर मास्क

अंडे के सफेद भाग को ऑलिव ऑइल के साथ अच्छी तरह मिक्स करके बालों में मसाज करें। आधे घंटे के बाद बाल धो लें।

कोकोनट मिल्क हेयर मास्क

शहद और नारियल के दूध को आपस में अच्छी तरह मिलाएं। अब इसका मास्क कम से कम 30 मिनट तक बालों में लगाकर रखें और फिर बालों को पानी से अच्छी तरह धो लें।

हिबिस्कस हेयर मास्क

गुड़हल के फूल को पीसकर नारियल तेल के साथ मिलाकर बालों में लगाएं और आधे से 1 घंटे तक बालों में लगाकर रखें। इसके बाद बालों को धो लें।

आंवला पाउडर हेयर मास्क

सर्दियों में हर दिन आंवले का सेवन करें। साथ ही आप इसका मास्क भी बना सकते हैं। एक कटोरी में दही और आंवले का पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं । इस मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखें। फिर बाल धों लें।

मेथी पाउडर हेयर मास्क

एक और बेहतरीन हेयर मास्क बनाने के लिए आप दो टेबल स्पून मेथी पाउडर , दो टेबल स्पून हिबिस्कस (गुड़हल) पाउडर, दो टेबल स्पून आंवला पाउडर मिक्स करें। इसमें छह चम्मच दही और दो चम्मच कैस्टर ऑइल मिक्स करें।इस मास्क को आधा से एक घंटा अपने बालों में लगाकर रखें और फिर बाल धो लें।

Tags:    

Similar News