Tips to Remove Holi Colour: होली पर रंग खेल कर खिंचवा ली खूब फोटो, फिर तुरंत चाहिए साफ चेहरा? ये उबटन आएंगे काम...

Tips to Remove Holi Colour: होली की मस्ती तो सबको खूब पसंद आती है। लाल-पीले, हरे-नीले चेहरे देखते ही हंसी छूटती है। रंगों से सराबोर होकर दोस्तों के साथ खिंचवाई गई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने में भी बहुत मज़ा आता है लेकिन अगले दिन चेहरे पर वही आधा निकला-आधा छूटा रंग खलने लगता है और आप उससे मुक्ति पाने के लिए चेहरा रगड़ डालती हैं। इससे रंग तो पूरी तरह नहीं निकलता लेकिन स्किन पर रैशेज़ ज़रूर आ जाते हैं। चेहरे पर दाने हैं तो उनमें दर्द होने लगता है। ऐसे में साबुन से बार -बार रगड़-रगड़ कर चेहरा न धोएं बल्कि उसकी जगह इनमें से कोई उबटन ट्राई करें। अगले ही दिन अपना साफ-सुथरा चेहरा आईने में देख खुश हो जाएंगी।

Update: 2024-03-20 09:14 GMT

Tips to Remove Holi Colour:  होली की मस्ती तो सबको खूब पसंद आती है। लाल-पीले, हरे-नीले चेहरे देखते ही हंसी छूटती है। रंगों से सराबोर होकर दोस्तों के साथ खिंचवाई गई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने में भी बहुत मज़ा आता है लेकिन अगले दिन चेहरे पर वही आधा निकला-आधा छूटा रंग खलने लगता है और आप उससे मुक्ति पाने के लिए चेहरा रगड़ डालती हैं। इससे रंग तो पूरी तरह नहीं निकलता लेकिन स्किन पर रैशेज़ ज़रूर आ जाते हैं। चेहरे पर दाने हैं तो उनमें दर्द होने लगता है। ऐसे में साबुन से बार -बार रगड़-रगड़ कर चेहरा न धोएं बल्कि उसकी जगह इनमें से कोई उबटन ट्राई करें। अगले ही दिन अपना साफ-सुथरा चेहरा आईने में देख खुश हो जाएंगी।

होली खेलने जाने से पहले ये करें

होली खेलने जाने से पहले चेहरे समेत पूरे शरीर पर नारियल का तेल ज़रूर लगाएं। इसे रंगों का सामना करने के लिए स्किन पर एक सुरक्षा परत बन जाती है। आप चेहरे पर सनस्क्रीन भी ज़रूर लगाएं जिससे होली खेलने के दौरान चेहरे को धूप की हानिकारक किरणों से नुकसान न हो।एसपीएफ 30 वाला सनस्क्रीन इस्तेमाल करें, तो बेहतर।

होली खेलने के बाद लगाएं ये उबटन

होली खेलकर लौटने के बाद पानी से तीन-चार बार मुंह धो लें। साबुन का इस्तेमाल एक बार से ज्यादा न करें। हम कुछ खास उबटन तैयार करने का तरीका यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इनमें से जो सामान आपके लिए सहज उपलब्ध हो,वैसा उबटन चुनें और उसे कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर गीले हाथों से हल्के से रगड़ कर छुड़ा दें। इससे कलर तो निकल ही जाएगा, स्किन भी तरोताजा और साॅफ्ट हो जाएगी।

1. उबटन की बात हो और बेसन का जिक्र ना हो, यह संभव नहीं है। होली का रंग छुड़ाने के लिए भी आप बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिये बेसन में नींबू का रस और दूध मिलाकर उबटन बनाएं और चेहरे समेत रंग लगी त्वचा पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद जब यह सुख जाए तो इसे हल्के हाथों से लगाकर छुड़ा दें और गुनगुने पानी से नहा लें।

2. आप खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। खीरे का रस निकालकर उसमें गुलाब जल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इससे चेहरा धोएं। चेहरे पर लगे जिद्दी रंग छूट जाएंगे।

3. कच्चे पपीते को पीस लें। अब इसकी प्यूरी में दूध, बादाम का तेल और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और बाकी शरीर पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद इसे धो दें।

4. कलर छुड़ाने के लिए मसूर की दाल बड़े काम की है। एक कटोरी मसूर की दाल को दूध के साथ पीस लें। अब इसमें दो संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर मिला लें। इसमें शहद या आवश्यकतानुसार पानी भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को भी 15-20 मिनट लगे रहने दें फिर पानी से छुड़ा दें। रंग ज़रूर निकलेंगे।

5. चोकर वाला आटा भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं। एक कप चोकर वाला गेंहू का आटा लें। इसमें 2 बड़े चम्मच नींबू का रस और आवश्यकतानुसार दही मिलाकर लेप बनाएं। इसे अपने चेहरे और शरीर पर लगाएं। सूखने तक ठहरें और फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे छुड़ाएं। इससे रंग तो छूटेंगे ही, स्किन एक्सफोलिएट भी होगी।

Tags:    

Similar News