Heart Attack Symptoms In Women: महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं पुरुषों से थोड़े अलग, समझें, सतर्क रहें, खासकर सर्दी के मौसम में...

Heart Attack Symptoms In Women: महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं पुरुषों से थोड़े अलग, समझें, सतर्क रहें, खासकर सर्दी के मौसम में...

Update: 2024-12-19 07:40 GMT

Heart Attack Symptoms In Women

Heart Attack Symptoms In Women: आमतौर पर चेस्ट के बाएं तरफ या बाईं बाज़ू में होने वाला दर्द हार्ट अटैक का अलार्मिंग साइन माना जाता है। ये सामान्य लक्षण पुरुषों व स्त्रियों में समान रूप से देखे जा सकते हैं लेकिन महिलाओं में हार्ट अटैक के कुछ अन्य लक्षण भी होते हैं जिन्हें महिलाएं पहचान नहीं पातीं। हार्ट अटैक से बचने के लिए बहुत जरूरी है कि महिलाएं इन्हें पहचानें, सतर्क रहें और तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें। आइए जानते हैं इन्हीं खास लक्षणों के बारे में ताकि ज़िदगी बच सके।

पीठ, गर्दन, जबड़े का दर्द

जैसा कि हमने कहा की हार्ट अटैक की स्थिति में चेस्ट की बाईं ओर और बाई बाजू में दर्द होता है लेकिन महिलाओं के मामले में यह दर्द पीठ में भी हो सकता है। पूरे सीने में हो सकता है। सीने की जकड़न और रुक-रुक कर सीने में दर्द या दबाव के रूप में सामने आ सकता है। यह दर्द गर्दन से होते हुए जबड़े तक जा सकता है।चेहरे और दांतों में भी हो सकता है। प्राथमिक जांच के लिए दोनों हाथों को पीठ के पीछे जोड़कर 100 तक गिनती करें अगर आप ऐसा नहीं कर पा रही हैं तो तत्काल डाॅक्टर के पास जाएं।

पेट दर्द

हो सकता है आपको सुनकर अजीब सा लगे लेकिन पेट में तेज दबाव और असामान्य दर्द बना रहना भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। खासकर अगर आप हाई बीपी की समस्या से जूझ रही हैं तो पेट में असामान्य दर्द को हल्के में ना लें। बार-बार अपच या उल्टी-मतली के अहसास पर भी सतर्क हो जाएं और डॉक्टर से मिलें।

ठंडा पसीना आना

अगर आपको ठंडा पसीना आ रहा है और चिपचिपाहट महसूस होने लगे तो यह भी हार्ट अटैक का एक अलार्मिंग साइन हो सकता है। साथ ही कुछ महिलाएं बेहोश भी हो सकती हैं। इसलिए इसे हल्के में ना लें।

चक्कर आना

अगर आपको चेस्ट में भारीपन के साथ चक्कर आने जैसा महसूस हो रहा है तो इसे भी इग्नोर ना करें। आमतौर पर महिलाएं चक्कर आने की समस्या से बहुत बार दो-चार होती हैं इसलिए इसे वे सामान्य मान लेती हैं। जबकि यह हार्ड अटैक का भी लक्षण हो सकता है।

सांस लेने में तकलीफ और कमज़ोरी

अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है और आप ऐसी बेचैनी और कमज़ोरी महसूस कर रही हैं कि आपसे बात भी ना की जा सकेगी और आप पानी पीने के लिए भी नहीं उठ सकेंगी तो सावधान हो जाइए यह भी हार्ट अटैक का लक्षण है।

बेवजह तनाव महसूस करना

तनाव की कोई वजह ना होते हुए भी तन - मन में तनाव और दबाव महसूस करना, बेचैनी और चिंता के साथ चेहरे पर हल्का पीलापन आना भी महिलाओं में हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है।

भूख में कमी

हार्ट अटैक आने वाला है इसका एक संकेत भूख में अचानक कमी भी है।

डायबिटीज़ पेशेंट्स विशेष सतर्क रहें

वे महिलाएं जिन्हें पहले से डायबिटीज़ है, उन्हें कई बार हार्ट अटैक के लक्षण पकड़ में भी नहीं आते हैं या यूं कहिए कि उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आ सकता है। इसलिए अगर आप पहले से ही डायबिटीज से पीड़ित है तो हार्ट में तकलीफ से संबंधित उपरोक्त लक्षणों पर विशेष ध्यान दें और लगातार अपने बीपी और शुगर लेवल की घट-बढ़ पर नजर रखें, खासकर सर्दी के मौसम में।

Full View

Tags:    

Similar News