Common Makeup Mistakes: बिगिनर्स मेकअप करते समय न करें ये 7 गलतियाँ वरना हो जाएगा ब्लंडर! फाॅलो करें ये टिप्स और घर पर पाएं पार्लर वाला निखार
Common Makeup Mistakes: बिगिनर्स मेकअप करते समय न करें ये 7 गलतियाँ वरना हो जाएगा ब्लंडर! फाॅलो करें ये टिप्स और घर पर पाएं पार्लर वाला निखार
Common Makeup Mistakes: हर बार किसी पार्टी या इवेंट से पहले पार्लर जाकर मेकअप कराना संभव नहीं हो पाता। इसलिए घर पर ही सही मेकअप करने के थोड़े-बहुत टिप्स आपको मालूम होना ही चाहिए। वरना आपसे सिंपल ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल में भी गलती हो जाएगी और मेकअप करते टाइम ब्लंडर हो जाएगा। यहां हम आपको ऐसी गलतियां बता रहे हैं जो बिगिनर्स से नाॅर्मली हो जाती हैं और जो मेकअप को बिगाड़ देती हैं। सीख कर सुधार लेंगी तो घर पर ही मिल जाएगा पार्लर वाला लुक।
1. स्किन को तैयार न करना
मेकअप स्टार्ट करने से पहले चेहरे को धोएं ज़रूर। इससे स्किन न केवल साफ होती है बल्कि मेकअप को एक बढ़िया बेस भी मिलता है और मेकअप नेचुरल लगता है। अगर चेहरा धोए हुए आपको कुछ देर हो गई है तो आप वेट वाइप्स से चेहरे को दोबारा पोंछ लें इससे जो भी धूल, गंदगी, चिकनाई होगी वह रिमूव हो जाएगी।
2. स्किन टाइप के हिसाब से है आपका माॅइश्चराइज़र?
एक ही में मॉइश्चराइजर ड्राई और ऑयली स्किन पर नहीं चलेगा। आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर पता होना चाहिए। ड्राई स्किन वालों को सबसे पहले हाइड्रेटिंग माॅइश्चराइज़र लगाना चाहिए वहीं ऑइली स्किन वालों को लाइट वेट जैल बेस्ड माॅइश्चराइज़र यूज़ करना चाहिए।
3. गलत फाउंडेशन का चुनाव
आपको अपने लिए सही फाउंडेशन चुनना आना चाहिए। इसके लिए शॉप की तेज लाइटों में अपने स्किन टोन से मिलता-जुलता फाउंडेशन ना खरीदें। इससे कंफ्यूजन हो सकता है। आप सनलाइट में जाॅ लाइन के पास से फाउंडेशन को मैच करके देखें। यानी चेहरे ओर गर्दन की स्किन से मिलता शैड लें।
4. कंसीलर का ज्यादा इस्तेमाल
अपने चेहरे के दाग-धब्बे छुपाने के लिए आप भी कंसीलर का इस्तेमाल करती होंगी। लेकिन कंसीलर का ओवर यूज़ ना करें। ज्यादा कंसीलर मतलब हैवी लुक और ग्रीसी स्किन। इसलिये टार्गेटेड एरिया पर थोड़ा सा कंसीलर लगाएं और ब्लेंड करें।
5. पाउडर से प्राॅपर सैट न करना
आपने अब तक जो प्रोडक्ट अपने फेस पर लगाए, उन्हें अगर आपने सही से सेट नहीं किया तो प्रॉब्लम होनी है। इससे बेस ऑइली बन जाता है। वहीं पाउडर का ओवर यूज करने पर चेहरा ड्राई दिखता है। इसलिए पाउडर का भी सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। ऑइली स्किन के लिए पाउडर को टी ज़ोन (फोरहैड और नोज़ से लेकर चिन तक का ज्यादा ऑइली होने वाला हिस्सा) पर सही से प्रेस करें। वहीं ड्राई स्किन के फ्लफी ब्रश से लूज पाउडर लगाएं।
6. आइब्रो को ओवर फिल करना
अपनी आइब्रो को ओवरफिल ना करें। हल्के हाथों से आइब्रो पेंसिल चलाएं। क्योंकि नेचुरल लुक ही बैटर लगता है।
7. ब्लश जल्दबाज़ी में लगाना
ब्लश आपके चेहरे की खूबसूरती को एकदम से बढ़ा देता है इसलिए जल्दबाजी में दो-चार स्ट्रोक में ब्लश न निपटा दें। इसे तब तक ब्लैंड करें जब तक यह स्किन के साथ परफेक्टली मेल्ट ना हो जाए। हार्श लाइंस बिल्कुल नहीं दिखनी चाहिए।
इन छोटी-छोटी गलतियों से बचने पर आपका सिंपल मेकअप भी आपको बहुत खूबसूरत दिखाएगा।