Cardiac Surgery Department: उर्मिला मेमोरियल सुपरस्पेशिलिटी हास्पिटल भाठागांव, सेवा एवं समर्पण के साथ एक वर्ष पूर्ण एवं उद्घघाटन एवं शुभारंभ
Cardiac Surgery Department: रायपुर। सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा, एवं सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक के उद्देश्य के साथ उर्मिला मेमोरियल सुपरस्पेशिलिटी हास्पिटल अपने स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक नयी विशिष्ठ सेवा कार्डियक सर्जरी विभाग का शुभारंभ करने जा रहा है।
उर्मिला के डाइरेक्टर डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया की अपनी स्थापना से ही हमारा उद्देश्य यह रहा है कि हम मरिजो को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा प्रदान का करें इस संस्थान में सभी वरिष्ठ चिकित्सक उपलब्ध है। मरीजों को किफयति दरो पर उच्च चिकित्सा के मापदारों के आधार पर चिकित्सका पहुंचाना उद्देश्य रहा है। हमारे संस्थान में सभी वरिष्ठ चिकित्सक उपकरण उपलब्ध है, जैसे हृदय रोगियो हेतु कैथ लैब, न्यूरोसर्जरी हेतु माइक्रोस्कोप, पेट रोग हेतु 24 7 PH मॉनिटरिंग एवं इण्डोमेट्री मैनोमेट्री मशीन, डायलसिस मशीन, एक्स्ट्राकॉर्पोॉरियल मैब्रेन ऑक्सिजनेशन (ईसीएमओ) मशीन यह एक अडवांस तकनीक की लाइफ सपोर्ट मशीन है। डॉ. जयदीप त्रिवेदी बताते हैं कि जब व्यक्ति खुद से ऑक्सिजन लेने में समर्थ नहीं होता और कुछ अंग ठीक से काम नहीं करते, तब इस मशीन पर व्यक्ति को रखते हैं। यह मशीन खुद ब्लड में से ऑक्सिजन को निकालती है, उससे कार्बन डाइऑक्साइड को अलग करती है, उसे ऑक्सिजेनेट करती है और फिर उसे वापस ब्लड में डाल देती है। इससे व्यक्ति के जो अंग काम करना बंद हो गए हैं, वह फिर से ठीक होने लगते हैं।
4 मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर एवं सभी चिकित्सा उपकरणों से युक्त ICU की सुविधा एवं वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेस उपलब्ध है। हमारी विशेषज्ञ चिकिसका के कारण देश के जानेमाने हास्पिटल का अनुबंध हमारे साथ हुआ है, जिसमे अपोलो हास्पिटल, ग्लोबल हस्पितल, मैक्स हास्पिटल, यशोदा हास्पितल हैदराबाद के चिकितक प्रतिमाह उपलब्ध रहते हैं। विगत एक वर्षों में हमारा संख्यान ने पेट रोगों के लिये एंटी-रिफ्लक्स सर्जरी के क्षेत्र में उल्लेखीय कार्य किया है, जिसके कारण पेट रोगियों को अत्यन्त लाभ प्राप्त हुआ है। यूरोलाजी, हड्डी रोग, स्त्रीरोग, मेडिसिन विभाग, क्रिटिकल केयर के मरिजों के इलाज में भी हमने उल्लेखन कार्य किया है। कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में प्रतिदिएंजियोग्राफी होना हमारी उपलब्धो रही है। इसलिये हमने इस स्थापना दिवस पर कार्डियक सर्जरी विभाग स्थापित किया है। कार्डियक सर्जरी विभाग में कार्डियक सर्जरी हेतु डा. जयदीप त्रिवेदी, एवं डा. रमन कुमार अपनी सेवाएं देंगे कार्डियोलॉजिस्ट डा. जिनेश जैने अपनी सेवाएं दे रहे है।
डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया है, इन एक वर्षों में हमारा संस्थान सभी कॉर्पोरेट कम्पनी, टी. पी. ए. एवं ईएसआईसी से अनुबन्धित हो चुका है, तथा शीघ्र ही NABH की मान्यता प्राप्त हो जायेगी। अस्पताल की मैनेजिंग डारेक्टर नम्रता सिंह ने बताया की हम अपनी सामाजिक दावित्य का भी निर्वाह कर रहे है, इसलिये प्रतिमाह अत्यंत महंगी जाचे जैसे इको, लिवर की जाच, इण्डोस्कोपी, मस्तिक तरंगों की जाच, महिलाओं मे काल्पोस्कोपी की निःशुल्क सुविधा मरीजो के प्रदान कर रहे हैं।