Blackheads ke Upay: ब्लैकहेड्स के कारण खो गई है चेहरे की चमक,तो जानिए कैसे हटायें ब्लैकहेड्स..

Blackheads ke Upay: ब्लैकहेड्स काले धब्बे जैसे होते हैं जो आमतौर पर माथे,नाक और ठुड्डी के आसपास पाए जाते हैं.जिसमें डेड स्किन सेल्स स्किन पर धीरे-धीरे जमा हो जाते हैं और ये काली फुंसियों में बदल जाती है...

Update: 2023-12-25 05:05 GMT

Blackheads ke Upay: बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण ब्लैकहेड्स होना एक आम समस्‍या है. ब्लैकहेड्स से चेहरे की चमक कहीं खो सी जाती है. चेहरे पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं. चेहरे पर आये ये ब्लैकहेड्स चेहरे की सुंदरता और स्किन को खराब करती है. ब्लैकहेड्स काले धब्बे जैसे होते हैं जो आमतौर पर माथे, नाक और ठुड्डी के आसपास पाए जाते हैं. जिसमें डेड स्किन सेल्स स्किन पर धीरे-धीरे जमा हो जाते हैं और ये काली फुंसियों में बदल जाती है. ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए लोग कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही स्‍टीमिंग और स्‍क्रबिंग की भी मदद लेते हैं पर ये दूर नही होता है. ये तरीके ब्लैकहेड्स दूर तो करते है पर स्किन को नुकसान भी पहुंचाते है. ऐसे में नेचुरल तरीके आपकी मदद कर सकते हैं. जिससे स्किन पर मौजूद ब्‍लैकहेड्स को आसानी से दूर हो जायेंगे तो चलिए जानते हैं ब्‍लैकहेड्स हटाने के उपाय:

ब्लैकहेड्स से हटाने के आसान घरेलू उपाय

हल्दी का इस्‍तेमाल करें


हल्दी रूप निखारने और त्वचा की सुंदरता बढ़ाने में मददगार होता है. हल्दी ​में एंटीबैक्टीरियल, ​एंटी इंफ्लेमेटरी और ​एंटी-फंगल होती है जो त्वचा पर होने वाली पिंपल, ​एक्ने और हेड्स जैसी समस्या को दूर रखती है. ब्लैकहेड्स से राहत दिलाने में ये काफी काम आ सकती है. इसके लिए हल्दी पाउडर और नारियल तेल का पेस्ट बना लें, चेहरे पर कुछ देर लगे रहने दें और सूखने के बाद स्क्रब करके धो लें.

बेकिंग सोडा का  इस्‍तेमाल


स्किन के लिए बेकिंग सोडा एक रामबाण उपाय है. त्वचा को निखारने और इससे जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने में बेकिंग सोडा काफी मदद कर सकता है. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से ब्लैकहेड से जल्द राहत मिलेगी. इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा और दो चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें, अब इसे फेस पर लगा लें 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ़ कर लें.

नारियल तेल से मालिश 


नारियल तेल के फायदे कौन नहीं जानता है. नारियल का तेल स्किन को मॉइस्चरज करता है. स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे भी दूर करता है. नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा का ख्याल रखते हैं. अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स है तो रोज नारियल तेल से चेहरे की मालिश करनी चाहिए ऐसा करने से ब्लैकहेड्स दूर हो जायेंगे.

टमाटर का रस लगाएं 


टमाटर स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर कर सकता है. टमाटर चेहरे की टैनिंग, एक्ने जैसी कई प्रॉब्लम्स को दूर करता है. टमाटर में एंटी एजिंग का गुण पाया जाता है, साथ ही ओपन पोर्स को बंद कर ब्लैकहेड्स को हटाता है. ब्लैकहेड्स हटाने के लिए रोज रात सोने से पहले चेहरे पर टमाटर का रस लगाकर सोये और सुबह चेहरा साफ़ कर लें.


Tags:    

Similar News