Besan- Haldi Face Ke Liye Faydemand: अनचाहे बालों से हैं परेशान, चेहरा है बेजान तो आपके रसोई में मौजूद ये चीजें करें इस्तेमाल, जानिए कैसे...

Besan- Turmeric for Face Faydemand

Update: 2023-09-12 09:37 GMT

Besan- Haldi Face Ke Liye Faydemand : त्योहारों का सीजन है हर कोई इस समय खुद को खासकर महिलाएं सुंदर अच्छा दिखने की कोशिश कर रही है। इसके लिए चेहरे से लेकर ड्रेस तक पर ध्यान दे रही है। आप भी अपने स्किन और चेहरे का एक्सट्रा केयर चाहती है तो रसोई में में मौजूद बेसन (Besan) और हल्दी (turmeric) से अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती है । क्योंकि दोनो चीजें आपके चेहरे को निखारने और बेदाग करने मे असरकारक है। हल्दी में ऐंटी-बैक्टीरियल और ऐंटी-इंफ़्लैमेटरी गुण होता है, जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है,और बेसन में मौजूद ऐंटी-माइक्रोबियल त्वचा की गंदगी को सोख लेता है। जानते दोनों के इस्तेमाल और फायदे...

बेसन-हल्दी का फेस पैक

एक बाउल में दो चम्मच बेसन लें और उसमें हल्दी पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कम से कम 10-12 मिनट तक मसाज करें। ध्यान रखें कि आप ऊपर की ओर गोलाकार गति में स्क्रब करें। अगर चेहरे पर स्क्रब सूखने लगे, तो अपनी उंगलियों को पानी में भिगो लें और फिर मसाज करें। 10-12 मिनट मसाज करने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा मुलायम बनता है

दूध, बेसन और हल्दी का पैक- हल्दी दूध बेसन का पैक बनाने के लिए एक कटोरी में कच्चा दूध लें और उसमें एक बड़ा चम्मच हल्दी और बेसन मिलाएं। इससे जो पेस्ट बनता है, उसे अपनी आंखों को छोड़कर पूरे चेहरे पर लगा लें। जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लें।

बेसन और नीम फेस पैक- नीम और बेसन का फेस पैक लगाने से आपको चहरे की झुर्रियों से आराम मिलेगा । एक बाउल में इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। पूरी तरह सूख जाने पर, गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार करें।

बेसन, शहद और हल्दी का पैक- दो चम्मच बेसन लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिला लें, अब उसमे एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह फेंटकर पैक बना लें. यह पैक चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। आपके चेहरे पर एक नया निखार आ जाएगा।

बेसन और ग्रीन टी फेस पैक- ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं । ग्रीन टी के साथ चेहरे पर बेसन लगाने से पिगमेंटेशन, झुर्रियां और डिसकलरेशन से बचाव होता है। एक कप गुनगुने पानी में ग्रीन टी बैग डाल कर पांच मिनट के लिए रख दें। पांच मिनट बाद बैग को निकाल दें। एक बाउल में बेसन लें और उसमें आवश्यकतानुसार ग्रीन टी डालकर पेस्ट बना लें।

बेसन, हल्दी, नींबू और मलाई का पैक- पहले 2 चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच मलाई मिलाएं. अब इस पैक को चेहरे पर लगा लें. सूखने के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें. यह रूखी त्वचा के लिए कमाल का पैक है।

बेसन और केले का फेस पैक- केलों को एक बाउल में अच्छी तरह मेश कर लें और उसमे दो चम्मच बेसन मिला लें। अब इसमें गुलाब जल या दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक रखें। अंत में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

बेसन-हल्दी का बेहतरीन टिप्स

  • बेसन-हल्दी का कोई भी फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। पैक लगाने से पहले चेहरा पूरी तरह साफ हो।
  • बेसन-हल्दी का फेस पैक लगाने के बाद आप घर से बाहर न निकलें। ऐसा करने से चेहरे पर धूल-मिट्टी लग सकती है और फेस पैक का प्रभाव कम हो सकता है।
  • चेहरा धोने के बाद चेहरे को तौलिये से रगड़ कर न पोछें। इससे आपकी त्वचा रूखी पड़ सकती है। ध्यान रखें कि चेहरे को हमेशा तौलिये से थपथपा कर पोंछें।
  • चेहरा धोने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। एक्सफोलिएट करने से चेहरे के रोमछिद्र खुल जाते हैं और मॉइस्चराइजर आसानी से त्वचा के भीतर जा कर नमी बना सकता है।

बेसन- हल्दी के फायदे चेहरे के लिए

  • अगर आप ऑयली स्किन से परेशान हो तो बेसन, हल्दी और दही को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इसके लिए 1 चम्मच बेसन और उसी मात्रा में दही इसमें एक चुटकी हल्दी डाल लें और अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
  • लोगों के चेहरे पर अनचाहे बाल होते हैं। इन बालों को हटाने के लिए वो पार्लर में कई तरह की वैक्स का सहारा लेते हैं। अगर आप भी चेहरे के बालों से परेशान हों तो बेसन और हल्दी का पेस्ट लगाकर दूर कर सकती है।
  • चेहरे के बाल हटाने के साथ-साथ बेसन और हल्दी से बने इस लेप को आप गर्दन पर भी रगड़ सकते हैं। इससे गर्दन का रंग हल्का हो जाएगा।.
  • बेसन हल्दी की मदद से अपना खोया हुआ निखार वापस लाया जा सकता हैं। टैनिंग दूर करने के लिए 1 चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी, आधा नींबू और थोड़े पानी को मिक्स कर लेप बनाएं। इस लेप को टैन एरिया पर लगाएं।
  • चेहरे को बेदाग बनाने के लिए बेसन लगाएं। इसके लिए 1 चम्मच बेसन में दूध हल्दी और गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें।

Full View

Tags:    

Similar News