बदतमीजी करने वालों पर भड़के हरभजन, शेयर किया यह वीडियो….

Update: 2020-03-26 14:45 GMT

नईदिल्ली 26 मार्च 2020। लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस और लोगों के बीच झड़प की बात सामने आई है। टर्बनेटर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने लोगों से गुजारिश की है कि वो पुलिस के प्रति अपना नजरिया बदलें।

हरभजन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ लोग झुंड बनाकर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं और जब पुलिस इन लोगों का रास्ता रोकते हुए घर में रहने की सलाह देती है, तो वे लोग उल्टे पुलिस के साथ ही बदतमीजी करने लगते हैं।

हरभजन ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पुलिस के प्रति हमें अपने खराब रवैये को बदलना होगा। हमें यह बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि हमारे जीवन को बचाने के लिए यह लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगाते हुए पूरे दिन सड़कों पर तैनात रहते हैं। इनके पास भी परिवार हैं, लेकिन वो देश के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। हम भी अपने समाज और देश की रक्षा के लिए घर पर ही रहें। इस बात को हमें गंभीरता से समझने की जरूरत है।’

Tags:    

Similar News