सरकार की नियत ठीक, संविलियन का स्वागत…टीचर एसोसिएशन ने कहा- अधिकारियो की गलत प्रस्तुति से संविलियन में हो गई विसंगति

Update: 2020-07-26 06:49 GMT

रायपुर 26 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है, अधिकारियो को यह मालूम था कि 5400 शिक्षक 1 जुलाई 2020 को 8 वर्ष पूर्ण कर चुके है, उन्हें पूर्व के 8 वर्ष संविलियन नियम से ही संविलियन का लाभ मिल जाएगा, जब 1 नवम्बर को 2 वर्ष पूर्ण करने पर संविलियन किया जाना है, तो उन्हें छोड़कर संविलियन का आदेश जारी किया जाना था, इससे उनका संविलियन 1 जुलाई 2020 को ही हो जाता, यह स्वागतेय है कि सरकार ने 2 वर्ष में संविलियन का वादा पूरा किया, किन्तु दुर्भाग्यजनक स्थिति है कि हजारों शिक्षक 8 वर्ष पूर्ण करने पर भी संविलियन प्राप्त नही कर सके।

1 जनवरी 2021 को 8 वर्ष पूर्ण करने पर पुनः संविलियन किया जाता, ऐसे 5000 शिक्षक नवम्बर में ही लाभ प्राप्त करेंगे।

वर्तमान जारी आदेश में दुखद स्थिति यह है कि 2 वर्ष में संविलियन के निर्णय के बाद भी 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज का निर्देश नही है, जबकि 2018 में हुए 8 वर्ष में संविलियन के प्रावधान के बाद प्रत्येक वर्ष के शिक्षकों के वेतन के अनुसार वेतनमान का निर्धारण किया गया था।

अभी जारी किए आदेश के बाद शिक्षक खुशी भी नही मना पा रहे है, इस विसंगति के संबंध में मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव को अपील कर संविलियन होने वाले सभी शिक्षक को लाभ मिले, इसके लिए आग्रह किया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News