गैस सिलेंडर 53 रुपये सस्ता…. पेट्रोल-डीजल के दाम में भी कटौती……होली के पहले मोदी सरकार का आमलोगों को बड़ा तोहफा… देखिये अब कितने में मिलेगा सिलेंडर

Update: 2020-03-01 11:06 GMT

नई दिल्ली 1 मार्च 2020। होली के त्योहार से पहले जनता को बड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती की है. आज से (1 मार्च) बगैर सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 53 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी 85 रुपये की कटौती की गई है.हालांकि पिछले महीने 12 फरवरी को इसमें बदवाल किया गया था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, फरवरी में दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 144.50 रुपये महंगा हुआ था.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, दिल्ली और मुंबई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 53 रुपये की कटौती की गई है. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. नई दरों के मुताबिक, 1 मार्च 2020 से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 805.50 रुपये हो गई है. वहीं, मुंबई में अब यह सिलेंडर 776.50 रुपये का मिलेगा. इससे पहले दिल्ली में इसकी कीमत 858.50 रुपये और मुंबई में 829.50 रुपये थी.

वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन 1 मार्च यानी रविवार को तेल विपणन कंपनियों ने ग्राहकों को राहत दी है. रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 18 पैसे, कोलकाता में 15 पैसे, मुंबई में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. डीजल की कीमत दिल्ली में 21 पैसे कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई मे 26 पैसे प्रति लीटर घट गई है.

 

Tags:    

Similar News