दंतेश्वरी देवी मंदिर दर्शन के लिए दर्शनार्थियों को चार दिनों का करना होगा इंतजार..गर्भ गृह के पास जाने पर पूर्व से रोक थी.. कोरोना के चलते मंदिर समिति का निर्णय

Update: 2020-09-15 01:34 GMT

दंतेवाड़ा,15 सितंबर 2020। बस्तर की अधिष्ठात्री देवी दंते़श्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों को माईजी के दर्शन चार दिन नहीं होंगे।कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव की वजह से सतर्कता के उद्देश्य से यह फ़ैसला लिया गया है। यह प्रतिबंध कल देर शाम लागू हुआ है जो सत्रह सितंबर तक जारी रहेगा।
इसके पहले मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुला था लेकिन गर्भगृह तक जाना पूर्व से प्रतिबंधित था वहीं सावधानी बतौर अब चार दिनों के लिए दर्शन पूरी तरह रोक दिया गया था।
मंदिर समिति द्वारा जारी सूचना के अनुसार जय स्तंभ चौक से माई दंतेश्वरी मंदिर तक मार्ग बंद कर दिया गया है। इस अवधि में मंदिर परिसर को सैनेटाइज और परिसर में निवासरत कार्यरत नागरिकों की कोविड जाँच भी होगी।

Tags:    

Similar News