पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 की मौत… 4 मजदूर बुरी तरह झुलसे

Update: 2021-02-24 06:41 GMT

नईदिल्ली 24 फरवरी 2021। हरियाणा में करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे में मारे गए तीनों मजदूर तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा मंगलवार रात को हुआ, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, करनाल के घोघड़ीपुर फाटक के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के बाद भीषण आग लग गई। इस आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के चलते फैक्ट्री में काम कर रहे चार मजदूर भी आग में बुरी तरह झुलस गए। सभी को तुरंत नजदीक के अस्पातल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान इनमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चौथे मजदूर की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

धमाके और आग के कारण फैक्ट्री का सारा सामान जलकर राख हो गया और छत व दीवारें और छत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। पटाखा फैक्ट्री में आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग को काबू पाया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News