विदेश से लौटे एक और युवक पर FIR दर्ज….. अरब से लौटा था युवक….क्वारन्टीन रहने के बजाय घूमता रहा बाजार

Update: 2020-04-05 17:05 GMT

कोरबा 5 अप्रैल 2020:: कोरबा पुलिस ने कोरोना संक्रमण को रोकने और होम कवारेंटाइन नियमो को तोड़ने के मामले में पांचवे शख्स के खिलाफ FIR किया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली थानांतर्गत शिवाजीनगर निवासी अंशुल शुक्ला हैदराबाद में एक मल्टी नेशनल कंपनी के काम करता है, कंपनी के काम से वह अरब के रियाल गया हुआ था। 15 मार्च को अंशुल शुक्ला अरब से कोरबा लौटा था। कोरबा लौटने के बाद अंशुल ने अपने विदेश यात्रा की जानकारी न तो स्वास्थ विभाग को देना जरूरी समझा और ना ही खुद को उसने होम कवारेंटाइन किया। लिहाजा पासपोर्ट आफिस से अंशुल के अरब से कोरबा लौटने की जानकारी मिलने के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग ने होम कवारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया था। लेकिन स्वास्थ विभाग की गाइड लाइन को दर किनार कर अंशुल घर से बाजार घूमता रहा। मामले की शिकायत होने पर कोतवाली पुलिस ने विदेश से लौटे अंशुल के खिलाफ धारा 188,269,270,271 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कोतवाली पुलिस ने इंडोनेशिया और जार्जिया से लौटने वाले 2 लोगो के खिलाफ होम कवारेंटाइन नियमो के उलंघन के मामले में FIR दर्ज किया था। पिछले एक सप्ताह के भीतर कोतवाली पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News