Sakti News: मैडम के चक्कर में लेब अटेंडेंट का सुनिये रंगदारी वाला ऑडियो...प्रधान पाठक को 36 लात मारूंगा, कलेक्टर को लेकर आता हूं...

मैडम के चक्कर में लेब अटेंडेंट का सुनिये रंगदारी वाला ऑडियो...

Update: 2023-02-14 08:43 GMT
Sakti News: मैडम के चक्कर में लेब अटेंडेंट का सुनिये रंगदारी वाला ऑडियो...प्रधान पाठक को 36 लात मारूंगा, कलेक्टर को लेकर आता हूं...
  • whatsapp icon

Sakti News: सक्ती। सक्ती जिले के जैजैपुर में शिक्षिका का सीएल लगाने का बवाल का ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बात इतनी सी थी कि जैजैपुर मीडिल स्कूल की एक शिक्षिका बिना बताए स्कूल नहीं आई और प्रधान पाठक ने उसका सीएल लगा दिया। हालांकि, बिना बताए शिक्षिका स्कूल नहीं आई तो एबसेंट डालना चाहिए था। मगर सिर्फ सीएल लगाने से, उसी ब्लॉक के मुक्ता हाईस्कूल का लेब अटेंडेंट चंद्रभूषण भड़क गया। आडियो सुनिये, वह किस तरह गली के गुंडों की तरह प्रधान पाठक और शिक्षक को धमका रहा है। आडियो में लेब अटेंडेंट धमका रहा है और बेचारे प्रधान शिक्षक और शिक्षक रिरिया रहे हैं....जैसे उन्होंने कोई गलत काम कर दिया हो।

सुनिये वायरल ऑडियो:- 

Full View

इस मामले में सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे से npg.news ने बात की। उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है...रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News