PM Modi's visit to Bilaspur: मिनट टू मिनट कार्यक्रम: देखें-30 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर दौरा का पूरा कार्यक्रम

PM Modi's visit to Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं। मोदी वहां साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की इस सभा को लेकर तैयारी तेज हो गई है।

Update: 2023-09-26 08:19 GMT

सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने कल बिलासपुर आएंगे एसपीजी के अफसर

PM Modi's visit to Bilaspur: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्‍तावित बिलासपुर दौरा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है। प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं। वहां सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा प्रदेश भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन कार्यक्रम होगा। सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने कल एसपीजी के अफसर बिलासपुर पहुंच रहे हैं

पीएम मोदी के दौरा कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 30 सितंबर को वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्‍ली से उड़ान भरेगें। पीएम का विशेष विमान दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रायपुर के स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। एयरपोर्ट से ही मोदी हेलीकॉप्‍टर से बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके लिए सेना के तीन एमआई 17 हेलीकॉप्‍टर पहले से रायपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्‍टर दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर साइंस कॉलेज में सभा स्‍थल के पास बने हैलीपेड पर उतरेगा। इसके लिए वहां हैलीपैड बनाया जा रहा है। 2 बजकर 30 मिनट पर मोदी सभा के मंच पर पहुंचेगें और वहां 3 बजकर 45 मिनट तक रहेंगे। कार्यक्रम के बाद 3 बजकर 50 मिनट पर पीएम का होलीकॉप्‍टर बिलासपुर से रायपुर के लिए उड़ान भरेगा और 4 बजकर 35 मिनट पर यहां लैंड करेगा। 15 मिनट बाद यानी 4 बजकर 50 मिनट पर पीएम मोदी का विशेष विमान दिल्‍ली के लिए उड़ जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीएम का वह छत्‍तीसगढ़ दौरा...जिसमें मोदी से ज्‍यादा कलेक्‍टर का काला चश्मा ने बटोरी सुर्खियां

रायपुर। देश से लेकर विदेश तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं बस, मोदी...मोदी… की गूंज सुनाई देती है। देश ही नहीं दुनिया की कोई भी बड़ी से बड़ी बैठक हो या किसी बड़े से बड़े नेता के साथ मोदी की मीटिंग, स्‍पॉट लाइट बस मोदी पर ही रहती है। इसका ताजा उदाहरण मोदी की अमे‍रिका यात्रा है। इस पूरी यात्रा के दौरान मोदी ही छाए रहे। यानी समय, काल परिस्थिति और स्‍थान कोई भी मोदी जहां पहुंच जाते हैं बस पूरा माहौल मोदीमय हो जाता है।

अब कोई यह सवाल करे कि क्‍या ऐसा हो सकता है कि प्रधानमंत्री के रुप में मोदी की इस लोकप्रियता पर कोई दूसरा भारी पड़ जाए, तो अधिकांश लोगों का उत्‍तर न में आएगा। लेकिन हम आप को पीएम मोदी के छत्‍तीसगढ़ के एक ऐसे दौरा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक कलेक्‍टर और उनके काला चश्‍मा ने देश और दुनिया में इतनी सुर्खियां बटोरी की उसके आगे पीएम मोदी का चीन दौरा भी फीका पड़ गया। इस खबर को आगे पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें



Tags:    

Similar News