आईआईटी प्लेसमेंट का नया रिकार्डः 2.40 करोड़ के सेलरी पैकेज के साथ आईआईटी खड़गपुर ने बनाया नया रिकार्ड....1100 प्लेसमेंट, दिल्ली आईआईटी के स्टूडेंट्स को 400 नौकरियों के ऑफर

Update: 2021-12-05 08:18 GMT
आईआईटी प्लेसमेंट का नया रिकार्डः 2.40 करोड़ के सेलरी पैकेज के साथ आईआईटी खड़गपुर ने बनाया नया रिकार्ड....1100 प्लेसमेंट, दिल्ली आईआईटी के स्टूडेंट्स को 400 नौकरियों के ऑफर
  • whatsapp icon

नई दिल्ली, 5 दिसंबर 2021। आईआईटी खड़गपुर ने प्लेसमेंट के पैकेज में पिछला सारा रिकार्ड तोड़ दिया है। वहां के छात्रों को 2 से 2.40 करोड़ तक के सालाना पैकेज के आफर मिला है। वहीं दिल्ली आईआईटी के स्टूडेंट्स को 400 नौकरियों के ऑफर मिले।इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्लेसमेंट 2021 सीजन में बड़े-बड़े जॉब ऑफर ने पिछले कई सालों कों रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आईआईटी खड़गपुर ने तीसरे दिन 1100 से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर हासिल किए हैं। दिल्ली के स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट ऑफर सहित 400 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर मिले, जो 1 दिसंबर को प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन में पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा है। यही नहीं, इस साल कंपनियों ने छात्रों को दिल खोलकर सैलरी पैकेज दिए हैं। इस मामले में अब तक आईआईटी खड़गपुर 2-2.40 करोड़ रुपये प्रति वर्ष पैकेज के साथ आईआईटी प्लेसमेंट में टॉप पर है।

दरअसल कोरोना वायरस महामारी के चलते लगातार दूसरे साल ऑनलाइन मोड में प्लेसमेंट का आयोजन कर रहे हैं। प्लेसमेंट 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिसंबर 2021 में समाप्त होगा, और बाकी बचे छात्रों के लिए फाइनल राउंड प्लेसमेंट फरवरी 2022 तक समाप्त होगा। हाई पैकेज प्लेसमेंट के मामले में आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी बॉम्बे ज्यादा पीछे नहीं है। आईआईटी प्लेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, रुड़की, मद्रास सहित अन्य ने भर्ती करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की है और पे-पैकेज में कई गुना बढ़ोतरी हुई है।

खड़गपुर ने 2021-22 के प्लेसमेंट के अपने तीसरे दिन छात्रों के लिए सबसे तेज 1100 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। संस्थान द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि यह आईआईटी के इतिहास में अब तक का सर्वाेच्च प्लेसमेंट रिकॉर्ड है। संस्थान के छात्रों को कुल मिलाकर 35 अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले, साथ ही दो लीड रिक्रूटर्स की ओर से 2 से 2.40 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ 2 बड़े ऑफर मिले।

Tags:    

Similar News