Kharge's visit in Chhattisgarh: खड़गे पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर हुआ भव्‍य स्‍वागत, जाने क्‍या है छत्‍तीसगढ़ में उनका पूरा कार्यक्रम

Kharge's visit in Chhattisgarh: कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल राजनांदगांव में भरोसे का सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। चर्चा है कि खड़गे कांग्रेस प्रत्‍याशियों की पहली सूची फाइनल कर सकते हैं।

Update: 2023-09-07 15:33 GMT

Kharge's visit in Chhattisgarh: रायपुर। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा व पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित अन्‍य नेताओं ने स्‍वागत किया। खड़गे एयरपोर्ट से सीधे नवा रायपुर के मेफेयर होटल चले गए, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्‍यमंत्री बघेल भी उन्‍हें होटल तक छोड़ने गए हैं। बताया जा रहा है कि खड़गे रात में ही नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसमें प्रत्‍याशी चयन सहित चुनावी तैयारियों पर चर्चा होगी। खड़गे कल राजनांदगांव में आयोजित भरोसे का सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। 

राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठेकवा में 8 सितम्बर 2023 को भरोसे का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खडग़े उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार कुमारी शैलजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत, सांसद बस्तर दीपक बैज तथा मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, गुरू रूद्र कुमार, डॉ. शिवकुमार डहरिया, कवासी लखमा, मोहन मरकाम, जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, अनिला भेडिय़ा, पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह, सांसद संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव संतोष पाण्डेय, संसदीय सचिव व विधायक मोहला-मानपुर इन्द्रशाह मंडावी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण व विधायक डोंगरगांव दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण व विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर शोभाराम बघेल, विधायक खुज्जी छन्नी चन्दू साहू तथा विधायक खैरागढ़ यशोदा निलाम्बर वर्मा उपस्थित रहेंगे।

साथ ही भरोसे का सम्मेलन में अध्यक्ष जिला पंचायत गीता घासी साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग जितेन्द्र उदय मुदलियार, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तेजकुंवर नेताम, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव नवाज खान, अध्यक्ष रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास विवेक वासनिक, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी, सरपंच ग्राम पंचायत ठेकवा गुंजा साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की भी उपस्थिति रहेगी।


यह भी पढ़ें- इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्‍याशी फाइनल, आज खड़गे के सामने रखी जाएगी सूची

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्‍याशियों की पहली सूची इसी सप्‍ताह आ सकती है। प्रदेश कांग्रेस ने राज्‍य की कुछ सीटों पर नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने आज वह सूची रखी जा सकती है। खड़गे की हरी झंडी मिलने के बाद स्‍क्रीनिंग कमेटी की बैठक की औपचारिकता पूरी कर सूची एआईसीसी को भेज दी जाएगी। प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा दिल्‍ली में केंद्रीय चुनाव समिति के अनुमोदन के बाद जारी की जाएगी। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

Full View

Tags:    

Similar News