CG Congress Ticket: इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी फाइनल, आज खड़गे के सामने रखी जाएगी सूची
CG Congress Ticket: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 30 से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर लिया है। आज खड़गे के सामने यह सूची रखी जा सकती है। इसी सप्ताह पार्टी की पहली सूची जारी हो सकती है।
CG Congress Ticket: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची इसी सप्ताह आ सकती है। प्रदेश कांग्रेस ने राज्य की कुछ सीटों पर नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने आज वह सूची रखी जा सकती है। खड़गे की हरी झंडी मिलने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की औपचारिकता पूरी कर सूची एआईसीसी को भेज दी जाएगी। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति के अनुमोदन के बाद जारी की जाएगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार जिन सीटों पर प्रत्याशी फाइनल कर लिए गए हैं उनमें वो पांच सीट भी शामिल है, जहां से एक-एक दावेदारों के आवेदन आए थे। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन विधानसभा सीट के अलावा भरतपुर-सोनहत, खरसिया, कोंटा और सीतापुर सीट शामिल है। भरतपुर-सोहनत से मौजूदा विधायक गुलाब कमरो के अलावा किसी ने आवेदन नहीं किया है। इसी तरह खरसिया से मौजूदा विधायक और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कोंटा से कवासी लखमा की ही दावेदारी आई थी। इसी तरह सीतापुर सीट से भी केवल मौजूदा विधायक अमरजीत भगत ने ही दावेदारी की है।
इसके अलावा जिन सीटों पर नाम फाइनल होने की बात कही जा रही है उसमें अंबिकापुर सीट भी शामिल है। इस सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का नाम फाइनल है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस चुनाव में किसी भी मंत्री की टिकट नहीं काटी जाएगी। यानी सभी मंत्रियों को उनकी ही सीट से टिकट दिया जाएगा। इनमें ताम्रध्वज साहू- दुर्ग ग्रामीण, रविंद्र चौबे- साजा, मोहम्मद अकबर- कवर्धा, डॉ. शिव डहरिया- आरंग, गुरु रुद्रकुमार-नवागढ़, जय सिंह अग्रवाल- कोरबा, अनिला भेंडि़या- डौंडी लोहारा और मोहन मरकाम- कोंडागांव शामिल हैं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का नाम सक्ती सीट से फाइनल है। इसी तरह विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम को फिर से टिकट मिलना तय है। वरिष्ठ विधायकों में धनेंद्र साहू का अभनपुर, रामपुकार सिंह का पत्थलगांव, अरुण वोरा का दुर्ग शहर, अमितेष शुक्ल का राजिम, लखेश्वर बघेल का बस्तर, दलेश्वर साहू का डोंगरगांव से नाम फाइनल माना जा रहा है। विकास उपाध्याय को रायपुर पश्चिम, शैलेश पांडे को बिलासपुर, विनोद चंद्राकर का महासमुंद, विक्रम मंडावी को बीजापुर सीट से टिकट तय माना जा रहा है। वहीं,ख् खल्लारी से द्वारिकाधीश साहू, बेमेतरा से आशीष छाबड़ा, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, धरमजयगढ़ से लालजीत राठिया और कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर का नाम फाइनल बताया जा रहा है। सभी मौजूदा विधायक हैं।
छत्तीसगढ़ में धान 3600 रुपये प्रति क्विंटल, मंत्री चौबे का ऐलान, अगले कार्यकाल में किसानों को मिलेगी उपज की ज्यादा कीमत
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकार राज्य के किसानों से सबसे ज्यादा दाम पर धान की खरीदी करती है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि शामिल करते हुए पिछले खरीफ सीजन में राज्य सरकार ने किसानों को 2600 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा के भाव से किसानों को भुगतान किया, जो देश में सर्वाधिक है। इस बीच प्रदेश के सबसे कद्दावार मंत्री रविंद्र चौबे का धान खरीदी को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। चौबे ने कहा है कि हमारे अगले कार्यकाल में राज्य के किसानों को धान 3600 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें