JD सस्पेंड ब्रेकिंग: NPG की खबर का असर, शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में सरकार ने ज्वाइंट डायरेक्टर और उनके करीबी बाबू को किया निलंबित, देखिए आदेश...

Update: 2023-07-19 13:52 GMT

रायपुर। मंत्रालय से एक बड़ी खबर आ रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अब से कुछ देर पहले बिलासपुर के विवादित ज्वाइंट डायरेक्टर स्कूल शिक्षा को निलंबित कर दिया है। उनके साथ उनके करीबी बाबू को भी सस्पेंड किया गया है। NPG न्यूज ने सबसे पहले इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। सरकार ने इस पर आज कार्रवाई कर दी। देखिए निलंबन का आदेश...


CG शिक्षक पोस्टिंग गड़बड़ी: सरकार के निर्देश के बाद भी कमिश्नर जांच में नहीं दिखा रहे तेजी, बिना नियम 2000 से अधिक पोस्टिंग संशोधन

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में संशोधन का खेल इतनी दमदारी से क्यों खेला गया इसे यदि समझना हो तो इस मामले की जांच की तेजी को देख लीजिए। मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले जनप्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र राय समेत बिलासपुर के एक कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री के करीबी जनप्रतिनिधि ने भी सीएम हाउस से लेकर अधिकारियों तक इस बात की शिकायत करते हुए खुलासा किया है की पदोन्नति के संशोधन में जमकर लेनदेन किया जा रहा है...पढ़ें पूरी खबर...

CG जांच का आदेश: CM के निर्देश पर JD स्कूल शिक्षा के खिलाफ जांच का आदेश, 400 शिक्षकों की पोस्टिंग में करोड़ों का खेला! कमिश्नर करेंगे जांच, NPG से बोले प्रमुख सचिव...

रायपुर। सरकार ने बिलासपुर के स्कूल शिक्षा के ट्रांसफर घोटाले में जांच का आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कांग्रेस नेता ने ज्वाइंट डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी कि 400 से अधिक ट्रांसफर में चार से पांच करोड़ का खेला किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को गंभीरता से लिया। और उनके निर्देश पर जांच का आदेश हो गया। पढ़ें पूरी खबर...

CG posting Ghotala: अधिकारी आंखों में पट्टी बांध बैठे रहे और छत्तीसगढ के JD कार्यालयों में करोड़ों का खेल हो गया, शिक्षक संगठन भी विरोध में

रायपुर। प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे रहे और नीचे भ्रष्टाचार का ऐसा खेल खेला गया कि लोग हतप्रभ हैं। दबी जुबान तो यह भी कहा जा रहा है कि यह उच्च अधिकारियों के संरक्षण और जानकारी में खेला गया खेल है यही वजह है कि तमाम शिकायतों के बाद भी कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई। पढ़ें पूरी खबर...

CG पोस्टिंग घोटाला: क्या कोरबा कलेक्टर की तरह बड़ा फैसला करेंगे स्कूल शिक्षा सचिव और डीपीआई? क्या पदोन्नति में हुए संशोधन पर गिर सकती है निरस्तीकरण की गाज?...

CG Posting Ghotala : रायपुर। प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में जबरदस्त हलचल है और यह हलचल पदोन्नति में संशोधन के नाम पर हुए बड़े खेल के ऊपर बैठाई गई जांच को लेकर है। जहां एक तरफ इस मामले को लेकर पदोन्नति के खेल से रातो रात करोड़पति बन चुके सूबे के जेडी और लिपिको की नींद हराम है वही वह शिक्षक भी संशय में है जिन्होंने लाखों की रकम लूटाकर पदोन्नति में संशोधन करवाया है और अब बीच मझधार में है... पढ़ें पूरी खबर

Full View



Tags:    

Similar News