IAS Yuvraj marmat in honey trap: हनी ट्रेप में फंसे छत्तीसगढ़ के आईएएस! युवती ने दिल्ली थाने में शोषण का केस दर्ज कराया तो आईएएस ने ब्लैकमेलिंग का

IAS Yuvraj marmat in honey trap: छत्‍तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईएएस युवराज मरमट हनी ट्रैप में फंस गए हैं। रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ मरमट आज अभी 21 अगस्‍त को ही 22 बैच के तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका के साथ सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंधे।

Update: 2023-09-07 14:32 GMT

IAS Yuvraj marmat in honey trap रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के युवा आईएएस युवराज मरमट को हनी ट्रेप में फंसाने का मामला सामने आ रहा है। बताते हैं, दिल्ली की एक युवती ने वहां के थाने में शोषण की शिकायत की है। वहीं, युवराज ने जयपुर में युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है। युवराज 2022 बैच के ट्रेनी आईएएस हैं। इस समय वे रायगढ़ में असिस्टेंट कलेक्टर हैं। पता चला है, रायगढ़ में उन्होंने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया मगर यहां का मामला नहीं होने की वजह से ऐसा हो नहीं पाया।

आईएएस युवराज राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। पिछले महीने रायगढ़ कोर्ट में उन्होंने तेलांगना कैडर की आईपीएस अधिकारी मोनिका से शादी की थी। सूत्रों के अनुसार युवराज ने जयपुर के मुहाना थाना में शिकायत की है कि दिल्ली की तलाकशुदा युवती उन्हें ब्लैकमेलिंग कर रही है। दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के दौरान युवती से उनकी जान पहचान हुई थी। इस दरम्यान युवती से उनकी बातचीत होती रही। बाद में वो शादी के लिए प्रेशर बनाने लगी। शादी करने से इंकार करने पर वो झूठे केस में फंसाने की धमकी के साथ ही आत्महत्या करने की धमकी दे रही है। इसके अलावा युवती डेढ़ करोड़ रुपए मांग रही है। आईएएस का आरोप है कि युवती उन्हें फोन कर धमकाती रहती है। इस बारे में युवराज से बात करने का प्रयास किया गया। मगर मालूम हुआ वे कुछ दिनों से अवकाश पर चल रहे हैं।  पुलिस से की गई शिकायत में आईएएस ने बताया है कि आरोपी महिला सोची समझी साजिश के तहत यह सब कर रही है। वह किसी वकील के माध्‍यम से झूठा केस करना चाहती है। महिला पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने अपने पति से तलाक ले लिया। तलाक होने के बाद से उसे लगातार टॉर्चर कर रही है। महिला आईएएस को बात न करने पर सुसाइड करने की धमकी देती है। उसके बाद मिलने आने के लिए डराती है। रेप और अन्य के तहत मुकदमा दर्ज कराने धमती देती है।

यह भी पढ़ें- सहायक कलेक्टर युवराज मरमट ने तेलंगाना कैडर की आईपीएस पी. मोनिका से की कोर्ट मैरिज, सादगी से बंधे परिणय सूत्र में 

रायगढ़। रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी युवराज मरमट आज 2022 बैच के तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका के साथ सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंधे। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस मौके नव विवाहित अधिकारी युगल को बधाई व शुभकामनाएं दीं। सीईओ जिला पंचायत जितेंदर यादव ने भी नवदम्पत्ति को अपनी शुभकामनाएं दीं। आगे पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

जानिए कौन हैं IAS Yuvraj marmat biography in हिंदी

आईएएस युवराज मरमट 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर हैं। मूलतः वे राजस्थान के जयपुर जिले के मलारना चौड़ के निवासी है। उनके पिता सीताराम मीणा सेवानिवृत उप निदेशक– जनसंपर्क अधिकारी है। युवराज मीणा ने आईआईटी बीएचयू से सिविल ब्रांच में बीटेक की डिग्री हासिल की है। उनका गेट 2013 का एग्जाम भी क्लियर हुआ था। जिसके स्कोर कार्ड के आधार पर इंडियन ऑयल में उनका सलेक्शन हुआ। उन्होंने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस भी सफलता हासिल की और चयनित होकर उन्होंने सीमा सड़क संगठन में काम किया। सिविल सेवाओं के प्रति आकर्षित होने पर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। 2016 में युवराज को असफलता हाथ लगी। पर उन्होंने निराश नहीं होते हुए लगातार प्रयास किया और पांच अटेम्प्ट में असफलता मिलने के बाद भी नौकरी के साथ अपनी तैयारी जारी रखी। अंततः 6 वे प्रयास में उन्हें 2021 यूपीएससी में 458 रैंक के साथ सफलता मिल गई और वे 2022 बैच के आईएएस अफसर बन गए। उनका मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय दर्शन शास्त्र था।

Full View

Tags:    

Similar News