मेट्रो स्टेशन की ग्रिल पर फंस गई बच्ची... CISF के जवान ने यूं बचाई जान, देखें विडियो...

Update: 2022-03-03 03:30 GMT

नईदिल्ली 3 मार्च 2022 I   सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिलते है, जिसे देख आप भावुक हो जाते हैं। कुछ वीडियो तो दिल को छू जाते है। अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में CISF का जवान, एक छोटी से बच्ची को बचाते हुए दिखाई दे रहा है। बच्ची के रेस्क्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जवान की मजकर तारीफ कर रहे हैं. घटना दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर हुई. जहां एक लड़की खेलते-खेलते एक बिल्डिंग की रेलिंग पर पहुंच जाती है. हालांकि, सवाल यह भी उठता है कि लड़की इतनी छोटी सी जगह पर कैसे पहुंच गई. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं, सीआईएसएफ जवान को बच्ची को उस जगह से निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी, जहां वह फंसी थी. बच्ची का परिवार मेट्रो स्टेशन के नीचे रहने वाला बताया जा रहा है. जैसे ही सीआईएसएफ को लड़की के ग्रिल में फंसने की सूचना मिली, उनका एक जवान मौके पर पहुंचा और अपनी सूझबूझ दिखाकर लड़की को सुरक्षित निकाल लिया. बच्ची को बचाने के दौरान दर्शकों ने उसका एक वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो इस समय वायरल हो रहा है. बच्ची को बचाने का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को आईएएस अवनीश शरण ने भी ट्विटर पर शेयर किया है. 1 मिनट 15 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीआईएसएफ का जवान बड़ी सावधानी से उस जगह पहुंचता है जहां यह बच्ची फंसी हुई है. सौभाग्य से, वह बिना किसी परेशानी के लड़की को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहा.

Tags:    

Similar News