रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक खौफनाक खबर ने सबको चौंका दिया. राज्य के उत्तरी हिस्से में स्थित कुदरगढ़ी देवी मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक बाघ (Tiger) ने लकड़ी बीनने गए तीन युवकों पर हमला किया. इस हमले में दो युवकों की मौत हो गई. एक को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. युवकों ने अपने बचाव के लिए टाइगर पर फरसे से कई वार किए हैं, जिससे वह भी जख्मी हो गया. टाइगर को बचाने के लिए शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया है. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुधीर अग्रवाल ने बताया कि टाइगर जीवित है. सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेंगे. तमोरपिंगला से कुमकी हाथी पहुंच चुके हैं. हाथी पर बैठकर ही ट्रंक्विलाइज करने की कोशिश की जाएगी.दूसरी खबर भी राज्य के उत्तरी हिस्से की ही है. आदिवासी नेता रामविचार नेताम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर अंबिकापुर में दूसरा एम्स खोलने की मांग की है. यह दांव स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं, क्योंकि उन्होंने बिलासपुर को प्राथमिकता दी थी.हाल ही में खैरागढ़ उपचुनाव में विधायक बनीं यशोदा वर्मा के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. एक अन्य घटना में करंट की चपेट में आने से रोड निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों की मौत हो गई.राजधानी रायपुर में एनएच एमएमआई हॉस्पिटल द्वारा छत्तीसगढ़ी साहित्यकार के इलाज में मनमानी की शर्मसार करने वाली खबर आई. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत राशि स्वीकृति में देरी पर इलाज करने से मना कर दिया. इस मामले में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन से बात की. उन्होंने इलाज के निर्देश दिए. बाद में अस्पताल प्रबंधन ने परिजन से माफी मांगी और इलाज शुरू किया.VIdeo-बुलेटिन: कांग्रेस करेगी देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, जवान शहीद, मोदी सरनेम पर राजनीति, अजय चंद्राकर का धान खरीदी पर बयान, हैंडबॉल प्लेयर की लाश सहित देखें प्रदेश की बड़ी खबरें...
रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक खौफनाक खबर ने सबको चौंका दिया. राज्य के उत्तरी हिस्से में स्थित कुदरगढ़ी देवी मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक बाघ (Tiger) ने लकड़ी बीनने गए तीन युवकों पर हमला किया. इस हमले में दो युवकों की मौत हो गई. एक को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. युवकों ने अपने बचाव के लिए टाइगर पर फरसे से कई वार किए हैं, जिससे वह भी जख्मी हो गया. टाइगर को बचाने के लिए शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया है. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुधीर अग्रवाल ने बताया कि टाइगर जीवित है. सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेंगे. तमोरपिंगला से कुमकी हाथी पहुंच चुके हैं. हाथी पर बैठकर ही ट्रंक्विलाइज करने की कोशिश की जाएगी.दूसरी खबर भी राज्य के उत्तरी हिस्से की ही है. आदिवासी नेता रामविचार नेताम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर अंबिकापुर में दूसरा एम्स खोलने की मांग की है. यह दांव स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं, क्योंकि उन्होंने बिलासपुर को प्राथमिकता दी थी.हाल ही में खैरागढ़ उपचुनाव में विधायक बनीं यशोदा वर्मा के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. एक अन्य घटना में करंट की चपेट में आने से रोड निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों की मौत हो गई.राजधानी रायपुर में एनएच एमएमआई हॉस्पिटल द्वारा छत्तीसगढ़ी साहित्यकार के इलाज में मनमानी की शर्मसार करने वाली खबर आई. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत राशि स्वीकृति में देरी पर इलाज करने से मना कर दिया. इस मामले में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन से बात की. उन्होंने इलाज के निर्देश दिए. बाद में अस्पताल प्रबंधन ने परिजन से माफी मांगी और इलाज शुरू किया.VIdeo-बुलेटिन: कांग्रेस करेगी देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, जवान शहीद, मोदी सरनेम पर राजनीति, अजय चंद्राकर का धान खरीदी पर बयान, हैंडबॉल प्लेयर की लाश सहित देखें प्रदेश की बड़ी खबरें...