CG News-तीन मजदूरों की करेंट से मौत: रोड निर्माण कार्य मे लगे पांच मजदूर आये करेंट की चपेट में, 2 घायल

Update: 2023-03-27 03:17 GMT
CG News-तीन मजदूरों की करेंट से मौत: रोड निर्माण कार्य मे लगे पांच मजदूर आये करेंट की चपेट में, 2 घायल
  • whatsapp icon

Full View

सक्ती। रोड निर्माण के दौरान करेंट की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। दो अन्य घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना बाराद्वार की है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को खम्हरिया गांव में सीसी रोड का काम पंचायत की ओर से कराया जा रहा था। शाम में मिक्सर मशीन को एक जगह से दूसरे जगह कुछ मजदूर लेजा रहे थे। तभी सड़क किनारे तार से मशीन टकरा गई और मशीन को पकड़े पांच लोग करेंट से झुलस गए।

इधर जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी झुलसे लोगों को अस्पताल लाया गया। यहां पर तीन मजदूरों की मौत हो गई। दो अन्य झुलसे लोगों का उपचार जारी है। हादसे में मृतक मजदूरों के नाम अजय सिदार (22), राजकुमार सेवक(28), प्रेमलाल महिलांगे (20) है। घायलों में परउ साहू(62) और नंदलाल सिदार(27) शामिल हैं।

तीन मजदूरों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Tags:    

Similar News