Chhattisgarh top news today: शिक्षामंत्री टेकाम मुश्किल में, स्कूल शिक्षा सचिव पर भी सांसत, पूर्व कलेक्टर पर सीबीआई का फंदा, सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज, इंजीनियर सस्पेंड

Update: 2023-03-21 16:17 GMT

Chhattisgarh top news today रायपुर. छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के लिए मंगलवार का दिन मुश्किलों भरा रहा. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बैक टू बैक चार सवाल उन्हीं के विभाग के थे. दो सवाल छोड़कर दो और सवाल लगे थे. विपक्ष ही नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी कई मुश्किल सवाल पूछकर असहज कर दिया. वैसे शिक्षा मंत्री ही नहीं, बल्कि शिक्षा सचिव भी मुश्किल में रहे. हाईकोर्ट ने समय पर जवाब नहीं देने पर शिक्षा सचिव पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

इधर, छत्तीसगढ़ से जुड़ी एक नेशनल न्यूज ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कलेक्टर और संभाग कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल चुके पूर्व आईएएस हर्ष मंदर के एनजीओ के खिलाफ सीबीआई जांच होगी. इससे पहले हर्ष मंदर के ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने विभाग से जुड़े अनुदान मांगों पर चर्चा के जवाब में एक अप्रैल से सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा का ऐलान किया है. मितानिनों को हर महीने 2200 रुपए मिलेंगे. बैडमिंटन स्टेडियम की दीवार गिरने के मामले में महिला सब इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है. वहीं, फ्लैक्स खरीदी में भ्रष्टाचार के मामले में निगम कमिश्नर, राजस्व निरीक्षक, RI के खिलाफ एफआईआर किया जाएगा.

Live Updates
2023-03-21 16:21 GMT

शिक्षकों की कमी पर घिरे मंत्री: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खोले गए स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने शिक्षा मंत्री को घेरा

भ्रष्टाचार पर घिरे मंत्री : एकलव्य विद्यालयों में खरीदी में भ्रष्टाचार पर घिरे शिक्षा मंत्री, सवालों का जवाब नहीं दे पाए, विपक्ष का वॉकआउट

CG स्कूलों का सेटअप: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 56232 पद रिक्त, जानें प्राइमरी से हायर सेकंडरी स्कूलों में बच्चों के हिसाब से कितने शिक्षक होने चाहिए

VIDEO सदन में फंसे शिक्षामंत्री: शिक्षामंत्री ने कहा – आत्मानंद स्कूल में भर्ती की शिकायत नहीं, कौशिक ने बताया – जशपुर डीईओ क्यों सस्पेंड हुए...

Ex IAS हर्ष मंदर CBI घेरे में: रायगढ़ में कलेक्टर और बिलासपुर संभाग के कमिश्नर थे हर्षमंदर, 2002 में छोड़ी थी नौकरी

ब्रेकिंग न्यूज: स्कूल शिक्षा सचिव को 20 हजार जुर्माना: हाईकोर्ट ने किया तलब...कोर्ट द्वारा दिए गए समय पर जवाब प्रस्तुत न करने से बेहद नाराज हुए जज...

NPS/OPS न्यूज : OPS का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों को एनपीएस में की गई कटौती की राशि जमा करने पर ही पेंशन

40 कर्मचारी बर्खास्त: फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाले 40 अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त, 90 ने लिया कोर्ट से स्टे

CG Good News: मितानिनों को हर महीने मिलेंगे 2200 रूपए, सभी शासकीय अस्पतालों में 1 जून से कैशलेस व्यवस्था

निगम कमिश्नर, राजस्व निरीक्षक, RI के खिलाफ FIR: फ्लैक्स खरीदी मामले में साढ़े आठ लाख का भ्रष्टाचार...अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

भत्ता न्यूज़: छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को 1 अप्रैल से मिलेगा 2500 रुपए भत्ता, CM भूपेश ने की थी घोषणा...

CG-महिला सब इंजीनियर सस्पेंड: बैडमिंटन स्टेडियम की दीवार गिरने के मामले में निगमायुक्त की कार्रवाई...

CG-महिला लिपिक गिरफ्तार: नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी लगाने का दी थी झांसा

CG स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के प्रमोशन-तबादले, कई जिलों को मिले जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी...

CG में कितने शिक्षक कम : तीन विधायकों ने शिक्षकों की कमी पर पूछे सवाल और शिक्षा मंत्री का जवाब अलग-अलग


Tags:    

Similar News