Chhattisgarh Top News Today: कलेक्टर ने जीता दिल, छत्तीसगढ़ में खालिस्तानी, हाथियों का आतंक, डीएफओ की होगी जांच, नियमितीकरण पर निराशा

Update: 2023-03-22 15:12 GMT
Chhattisgarh Top News Today: कलेक्टर ने जीता दिल, छत्तीसगढ़ में खालिस्तानी, हाथियों का आतंक, डीएफओ की होगी जांच, नियमितीकरण पर निराशा
  • whatsapp icon

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को बहु प्रतीक्षित पत्रकार सुरक्षा कानून पारित हो गया. भले ही वोट बैंक के हिसाब से ज्यादा बड़ी संख्या को प्रभावित करने वाला कानून नहीं है, लेकिन चुनावी रणनीति के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जन घोषणा पत्र में शामिल इस प्रस्ताव से लेकर अब तक देश में चर्चा में रहा. राज्यपाल के अभिभाषण में आत्मसात किए गए घोषणाओं में से यह एक है. वैसे, विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन घोषणा पत्र के संबंध में एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इसमें उन्होंने बताया कि 36 घोषणाओं में से 17 अधूरी हैं. नियमितीकरण की बाट जोह रहे दैनिक वेतनभोगी, संविदा और अनियमित कर्मचारियों के लिए यह निराशा भरा है, क्योंकि जवाब में यह भी लिखा हुआ था कि नियमितीकरण के लिए समय-सीमा बता पाना संभव नहीं है.

इधर, राजधानी से सुदूर राज्य के उत्तरी हिस्से से एक सुखद तस्वीर सामने आई. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने ग्रामीण के घर के सामने लगे नल से पानी पीकर देखा कि पीने लायक है कि नहीं. अमूमन आईएएस अफसरों को बोतल बंद पानी पीने वाला माना जाता है, लेकिन ऐसे आम जनता के लिए जो पानी है, उसे पीते हुए देखकर लोगों में एक सुखद अनुभूति हुई. हालांकि राजधानी में एक चिंताजनक स्थिति देखने को मिली. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के पक्ष में उनके समर्थकों ने राजधानी में रैली निकाली. चिंताजनक इसलिए क्योंकि इस बात की खबर पुलिस को भी नहीं थी. बिना अनुमति लिए रैली निकाली गई थी.

आज सुबह विधानसभा में प्रश्नकाल से लेकर शून्यकाल तक जोरदार हंगामा देखने को मिला. भ्रष्टाचार के एक मामले में वन मंत्री ने डीएफओ के खिलाफ जांच की घोषणा की. सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों पर भी उन्होंने जांच का आश्वासन दिया. इसमें बिना काम के पैसे निकालने जैसे मामले शामिल हैं. विधानसभा में वन मंत्री ने बताया कि तीन साल में हाथियों ने 207 लोगों को मार डाला. वहीं, सैकड़ों की संख्या में घर उजाड़े. कई हजार एकड़ खेतों की फसल को तबाह कर दिया. वनमंत्री ने बताया कि जन घोषणा पत्र में मानव हाथी द्वंद्व को रोकने के लिए जो घोषणा की गई थी, वह लागू नहीं किया जा सका है.

Live Updates
2023-03-22 15:15 GMT

ब्रेकिंग न्यूज : छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून पारित, मुख्यमंत्री ने कहा – जो फ्री लांसिंग करते हैं, उन्हें भी मिलेगी सुरक्षा

CG-एक्सीडेंट में दो कांस्टेबल की मौत: साथी जवान को बाइक में लेकर जा रहे थे अस्पताल, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, एक गंभीर

कलेक्टर ने टेस्ट किया नल का पानी : JJM के कार्यों का निरीक्षण करने निकले कलेक्टर ने ग्रामीण के घर लगे नल का पानी चखा

CG में हाथी नहीं साथी: हाथियों ने 207 लोगों को मार डाला, 6318 घर उजाड़े, 14858 हेक्टेयर की फसल बर्बाद कर दी

बीईओ प्रमोशन ब्रेकिंग: बीईओ प्रमोशन पर स्टे हटा, प्रमोशन आदेश को हाईकोर्ट ने माना सहीं...

CG-खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पक्ष में रायपुर में निकाली गई रैली, पंजाब सरकार का जलाया गया पुतला, पुलिस को सूचना नहीं...

Video 5 साल का नमन बना छत्तीसगढ़ पुलिस का सिपाही: यूकेजी का छात्र पहनेगा पुलिस की वर्दी, आरक्षक की तरह वेतन-भत्ते मिलेंगे...

CG-वन भैंसा पर ब्रेक: वन विभाग की टीम वन भैंसा लेने असम गई...इधर हाई कोर्ट ने लगा दी रोक...

नियमितीकरण की समय सीमा : जनघोषणा पत्र 2018 की 36 घोषणाओं में से 17 अधूरी, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कारण बताया...

DFO की होगी जांच : सदन में उठा जंगल में भ्रष्टाचार का मुद्दा, वन मंत्री ने माना गड़बड़ी हुई, 5 सस्पेंड हुए

चार्टर हेलीकॉप्टर पर 61 करोड़ खर्च : मुख्यमंत्री ने बताया – शासकीय विमान पर 8 करोड़ और हेलीकॉप्टर पर 91 लाख खर्च

Video आदिवासियों की सुरक्षा में सरकार विफल : भाजपा की जांच समिति पहुंची भेजरीपदर, ननकीराम कंवर ने कहा – विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा


Tags:    

Similar News