Chhattisgarh Top News: CG में थोड़ी राहत बड़ी आफत, जज बर्खास्त, सीएमओ सस्पेंड, चेतावनी जारी, महिला और युवक की लाश मिली, शूटर गिरफ्तार
रायपुर. छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुछ स्थानों पर आफत की बारिश हुई. धमतरी चारामा रोड पर ओले गिरे. बर्फ की चादर बिछ गई. इससे तापमान में कुछ स्थानों पर 15 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने रविवार को भी कुछ स्थानों पर ऐसा ही मौसम होने की चेतावनी दी है. छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट की सिफारिश के बाद एक सीनियर जज को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, जनदर्शन में लापरवाही बरतने वाले सीएमओ को सस्पेंड कर दिया गया है. बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड के शूटर को उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार किया गया है. गरियाबंद में सड़क किनारे एक महिला और युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. पुलिस जांच कर रही है. छत्तीसगढ़ की राजनीति में बाल और मूंछों पर लग रहा दांव कान तक पहुंच गया है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी तो अमरजीत भगत मूंछ ही नहीं, बल्कि कान भी कटा लेंगे. शिक्षकों के प्रमोशन की रुकी हुई प्रक्रिया शुरू करने के लिए डीपीआई ने आदेश जारी किया है.
CG जज बर्खास्त: छतीसगढ़ में पदस्थ जज को किया गया बर्खास्त, देखें आदेश...
छत्तीसगढ़ में CMO सस्पेंड: कलेक्टर जनदर्शन के आवेदन की अनदेखी की, हुई कार्रवाई...पढ़ें आदेश
CG-इस धंधे में लड़कियां भी शामिल, लोगों को लालच देकर करती थी लाखों की ठगी, 3 युवतियां सहित 8 गिरफ्तार
CG महिला और युवक की सड़क किनारे मिली लाश, पास ही खड़ी थी कार, हत्या या आत्महत्या?..
CG-कांग्रेसी नेता की हत्या मामला: शूटर गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आरोपी को दबोचा
जन मिलिशिया कमांडर का सरेंडर: एक लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्म समर्पण, कई थानों में दर्ज है अपराध
Video बुलेटिन: छुट्टी के दिन होगी रजिस्ट्री, डोंगरगढ़ स्टेशन में रुकेंगी लॉन्ग रूट की ट्रेनें, सरपंच ने पीट पीटकर युवक की हत्या की, छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि के साथ बारिश सहित प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें देखें फटाफट अंदाज में...