npg
Exclusive

Chhattisgarh Top News: CG में थोड़ी राहत बड़ी आफत, जज बर्खास्त, सीएमओ सस्पेंड, चेतावनी जारी, महिला और युवक की लाश मिली, शूटर गिरफ्तार

Chhattisgarh Top News: CG में थोड़ी राहत बड़ी आफत, जज बर्खास्त, सीएमओ सस्पेंड, चेतावनी जारी, महिला और युवक की लाश मिली, शूटर गिरफ्तार
X

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुछ स्थानों पर आफत की बारिश हुई. धमतरी चारामा रोड पर ओले गिरे. बर्फ की चादर बिछ गई. इससे तापमान में कुछ स्थानों पर 15 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने रविवार को भी कुछ स्थानों पर ऐसा ही मौसम होने की चेतावनी दी है. छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट की सिफारिश के बाद एक सीनियर जज को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, जनदर्शन में लापरवाही बरतने वाले सीएमओ को सस्पेंड कर दिया गया है. बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड के शूटर को उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार किया गया है. गरियाबंद में सड़क किनारे एक महिला और युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. पुलिस जांच कर रही है. छत्तीसगढ़ की राजनीति में बाल और मूंछों पर लग रहा दांव कान तक पहुंच गया है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी तो अमरजीत भगत मूंछ ही नहीं, बल्कि कान भी कटा लेंगे. शिक्षकों के प्रमोशन की रुकी हुई प्रक्रिया शुरू करने के लिए डीपीआई ने आदेश जारी किया है.

Live Updates

Next Story