Chhattisgarh Top News: बैडमिंटन सनसनी आकर्षि बनेगी डीएसपी, नक्सल पीड़ित को 20 लाख अतिरिक्त मुआवजा, आरएसएस का विस्तार, बाबू का कमाल डॉक्टर को 18 लाख एक्स्ट्रा पेमेंट...

Update: 2023-03-17 15:59 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सरकार ने नई नक्सल उन्मूलन नीति को हरी झंडी दे दी. इसके अंतर्गत नक्सलियों द्वारा घर के कमाने वाले सदस्य की हत्या की जाएगी तो परिवार का अनुकंपा नियुक्ति देने दी जाएगी. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसी दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून को मंजूरी दी गई और छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन सनसनी आकर्षि कश्यप को डीएसपी के पद पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है.

आज सुबह विधानसभा में प्रश्नकाल काफी हंगामेदार रहा. पीडीएस में 600 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप लगाकर विपक्ष ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को घेरा. विधायकों की कमेटी से जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने प्रश्नकाल चलने नहीं दिया. पहले 5 मिनट, फिर प्रश्नकाल तक के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. आरएसएस के प्रांत संघ चालक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के बाद शाखाओं में दोगुनी से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है. एक क्लर्क ने डॉक्टर को 18 लाख रुपए का ज्यादा भुगतान कर दिया. इस खुलासे के बाद कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है. विधानसभा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि अनुसूचित जनजाति की बच्चियों और महिलाओं के साथ अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नंबर पर है.

Live Updates
2023-03-17 16:01 GMT

ब्रेकिंग नक्सल हत्या पर नौकरी: शहीदों के परिजन को खेती की जमीन खरीदने के लिए 20 लाख देगी सरकार, रजिस्ट्री शुल्क नहीं लगेगा

CG इंस्टाग्राम रिल्स बनाने के दौरान मौत: साइंस कॉलेज का छात्र परिसर की छत से बना रहा था रिल्स, गिरकर मौत

CG झमाझम बारिश : बिलासपुर-बस्तर में जोरदार बारिश, कुछ स्थानों पर ओले गिरे, शनिवार को अंधड़ और वज्रपात की आशंका

CG में RSS की शाखाएं बढ़ीं: कोरोना काल के बाद दोगुने से अधिक हो गई शाखाएं, विस्तार की रणनीति बनाने अप्रैल में बैठक

CG-एमएस और लिपिक का कमाल: PG करने गए डॉक्टर को नियम विरुद्ध कर डाला 18 लाख का वेतन भुगतान, कलेक्टर ने लिपिक को किया सस्पेंड

CG मार्कफेड कर्जदार : मार्कफेड पर 30292 करोड़ कर्ज, नान ने 5522 करोड़ रुपए नहीं दिए, राज्य सरकार हर साल दे रही बैंक गारंटी

कैबिनेट ब्रेकिंग न्यूज : शिक्षा के लिए 2500 करोड़, नक्सलवाद उन्मूलन नीति भी, आकर्षि बनी डीएसपी, देखें और क्या-क्या फैसले हुए

CG अपराध में तीसरे नंबर पर : अनुसूचित जनजाति की बच्चियों और महिलाओं पर होने वाले अपराध में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नंबर पर

विधायक को बंदूक लाइसेंस नहीं : गृहमंत्री ने बताया – रायपुर में 75, बलौदाबाजार में 6 आवेदन निरस्त, इसमें विधायक भी शामिल

प्रश्नकाल बाधित : पीडीएस में 600 करोड़ के घपले पर विपक्ष का जोरदार हंगामा, दो बार स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही

Tags:    

Similar News