Chhattisgarh Top News Today: ED दफ्तर में झारखंड के आईएएस से घंटों पूछताछ, आईएएस टुटेजा ने लगाया बड़ा आरोप, ठेठ किसानी अंदाज में "सरकार', झमाझम बारिश, ओले भी गिरे

Update: 2023-04-22 16:14 GMT

Chhattisgarh Top News Today

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कथित आबकारी घोटाले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के दफ्तर में शनिवार को झारखंड के आईएएस और आबकारी विभाग के सचिव विनय चौबे और आबकारी आयुक्त करण सत्यार्थी से घंटों पूछताछ हुई. दोनों अफसर सुबह करीब 11 बजे राजधानी रायपुर में पुजारी पार्क स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे थे और शाम को वहां से निकले. वहीं, छत्तीसगढ़ के आईएएस अनिल टुटेजा ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि वे स्वास्थ्यगत कारणों से अवकाश पर हैं, इसलिए भौतिक रूप से ईडी दफ्तर नहीं पहुंच पाए हैं. ईडी के सभी समंस पर उनकी ओर से विधिवत जवाब दिया गया है. साथ ही, उनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लंबित होने के कारण ईडी से समय मांगा गया है. टुटेजा ने अपने पत्र में ईडी पर गैरकानूनी तरीके से कार्रवाई का आरोप लगाया है. साथ ही, यह आशंका जताई है कि उनके पेश होने पर ईडी जबर्दस्ती गिरफ्तार कर सकती है, क्योंकि ईडी द्वारा राजनीतिक कार्रवाई की जा रही है. टुटेजा ने मुख्य सचिव से राज्य के एक अधिकारी और यहां के निवासी होने के नाते अपने और अपने परिवार की संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का भी आग्रह किया है. टॉप न्यूज में पढ़ें, सीएम भूपेश बघेल का ठेठ किसानी अंदाज, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में आंधी-बारिश और ओले, बिलासपुर-कटनी रेल लाइन पर रेल सेवा बेपटरी...

Live Updates
Tags:    

Similar News