Chhattisgarh Top News Today: अब ‘मैदान’ में रण तेज होगा घमासान… सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...

Chhattisgarh Top News Today

Update: 2024-04-11 15:08 GMT

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की 11 में से 4 सीटों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बाकी बची 7 सीटों के लिए कल (12 अप्रैल) को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही प्रदेश में स्‍टार प्रचारकों का दौरा भी शुरू हो रहा है। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, बीजेपी की तरफ से राजनाथ सिंह और अमित शाह का दौरा फाइनल हो चुका है। कांग्रेस की प्रियंका वाड्रा के भी आने की चर्चा है। इसके साथ पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...


Live Updates
2024-04-11 15:28 GMT

अब ‘मैदान’ में रण तेज होगा घमासान: तीसरे चरण के लिए कल जारी होगी अधिसूचना, शुरू हो रहा है वीवीआईपी दौरा....

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 3 चरणों में चुनाव का कार्यक्रम जारी हुआ था। पहले और दूसरे चरण में शामिल 4 सटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राज्‍य की बाकी 7 सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव होना है। इस चरण के लिए कल (12 अप्रैल) को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तीसरे चरण में शामिल ज्‍यादातर सीटें मैदानी क्षेत्रों की हैं। ऐसे में अब इन सीटों पर चुनावी घमासान तेज होने की उम्‍मीद की जा रही है। इसके साथ ही स्‍टार प्रचारकों का भी दौरा शुरू होने जा रहा है।

2024-04-11 15:26 GMT

पढिये शराब में भ्रष्टाचार के सबूतों के लिए EOW ने किन-किन शहरों में 21 जगह मारा छापा EOW ने जब्‍त किए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और निवेश के दस्‍तावेज, जाने कितना मिला कैश

रायपुर। प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए कथित 2 हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाला में आज ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की टीम ने राज्‍य के अलग-अलग शहरों में 21 स्‍थानों पर दबिश दी। इनमें रायपुर में 09, दुर्ग-भिलाई में 07, राजनांदगांव में 04 और बिलासपुर में 04 स्‍थान शामिल है। अफसरों के अनुसार तलाशी पर लगभग 19 लाख नकद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप, पेन-ड्राइव, बैंक स्टेटमेन्ट्स, चल-अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज, करोडों के आभूषण, बैंकों में करोडों के निवेश के अलावा अनेक अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है।

2024-04-11 15:24 GMT

CG आईएएस को नोटिस, दो घंटे में मांगा जवाब...प्रताड़नापूर्ण ट्रांसफर से लेखा प्रबंधक की हार्ट अटैक से मौत और आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत को चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

रायपुर। एनएचएम में नियम विरूद्ध ट्रांसफर का मामला भारत निर्वाचन आयोग को पहुंच गया है। आयोग ने इस पर संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई करने कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने एनएचएम के मिशन संचालक आईएएस जगदीश सोनकर को नोटिस देते हुए जवाब मांगा है। स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव दिव्या वैष्णव ने नोटिस के विषय में लिखा है...आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन का मामला और हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की शिकायत बाबत। दिव्या वैष्णव ने आईएएस से दो घंटे में नोटिस का जवाब मांगा है।


Tags:    

Similar News