CG बड़ा एक्शन: चीफ जस्टिस ने सिम्स में आईएएस तैनात करने का दिया आदेश, देखिए कार्यवाही का वीडियो...
Bilaspur High Court
CG High Court Bada Action: बिलासपुर। सिम्स की अव्यवस्थाओं से नाराज बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वहां एक पूर्णकालिक आईएएस अफसर की तैनाती का आदेश दिया है। कोर्ट ने महाधिवक्ता से कहा की मुख्य सचिव से बात कर सिम्स में आईएएस अफसर की तुरंत पोस्टिंग सुनिश्चित की जाए।
चीफ जस्टिस की बेंच में आज इस मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने सिम्स के पक्ष से संतुष्ट नहीं हुआ। बल्कि गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि 15 दिन बाद कोर्ट कमिश्नर और हेल्थ सिक्रेट्री की टीम अलग अलग सिम्स की जांच करें कि उसमे कितना सुधार हुआ है। बता दें, सिम्स की खामियों पर मीडिया में प्रकाशित खबरों को संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस ने पीआईएल दर्ज किया है। इसकी आज सुनवाई थी। देखिए सुनवाई की रिकार्डिंग, कोर्ट ने किस तरह नाराजगी दिखाई...