कल से दो दिन बैंक बंद: अप्रैल में 15 दिन रहेगी छुट्टी, बैंक संबंधित कोई भी काम करने से पहले पढ़े ये खबर...
नईदिल्ली 27 मार्च 2022. बैंकों के निजीकरण सहित अन्य सरकारी फैसलों के विरोध में विभिन्न कर्मचारी यूनियन की हड़ताल पर जा रहीं हैं जिसका असर बैंकों के कामकाज पर पड़ेगा.
28-29 मार्च को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है. एसबीआई की ओर से कहा गया है कि बैंक यूनियन के द्वारा बुलाये गये हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा. अपने बयान में बैंक ने कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि ग्राहकों को इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
ये है अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट
-1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग (आइजोल, चंडीगढ़, शिलॉन्ग, शिमला को छोड़कर हर जगह बैंक बंद) की वजह से काम काज नहीं होगा.
-2 अप्रैल को गुडी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/पहला नवरात्र/तुलुगु न्यू ईयर का दिन/साजीबू नॉन्गमापनबा (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, श्रीनगर में बैंक बंद)
-3 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है जो साप्ताहिक छुट्टी है.
-4 अप्रैल को सरहुल (रांची में बैंक बंद)
-5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम का जन्मदिवस (हैदराबाद में बैंक बंद)
-9 अप्रैल को माह का दूसरा शनिवार है जिसकी वजह से बैंक बंद रहेगा.
-10 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है जो साप्ताहिक छुट्टी है.
-14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल न्यू ईयर डे/चेराओबा/बीजू फेस्टिवल/बोहाग बिहू (शिलॉन्ग व शिमला को छोड़कर हर जगह बैंक बंद)
15 अप्रैल को गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे (नबाबर्षा)/हिमाचल डे/विशू/बोहाग बिहू (जयपुर, जम्मू, श्रीनगर को छोड़कर हर जगह बैंक बंद)
-16 अप्रैल को बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंक बंद)
-17 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है जो साप्ताहिक छुट्टी है.
-21 अप्रैल को गारिया पूजा (अगरतला में बैंक बंद)
-23 अप्रैल को माह का चौथा शनिवार जिसकी वजह से बैंक बंद रहेगा.
-24 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है जो साप्ताहिक छुट्टी है.
-29 अप्रैल को शब ए कादर/जमात उल विदा (जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद)