ऑटो चालक की खुल गई किस्मत, 12 करोड़ रुपये की लगी लॉटरी... पढ़े पूरी खबर

Update: 2022-01-18 02:30 GMT

नईदिल्ली 18 जनवरी 2022 I  घर-घर रंग-रोगन का काम करने वाले केरल के सदानंदन (Sadanandan) का भी सपना था कि उसका घर भी और लोगों की तरह तमाम रंगों से रोशन हो. लेकिन उसका सपना इस तरह से सच होगा, उसने कभी सोचा भी नहीं था. अयमानम के पास कुदायमपदी के निवासी सदानंदन ने कल रविवार की सुबह लॉटरी का एक टिकट (lottery ticket) खरीदा. सदानंदन ने यह टिकट लॉटरी का ड्रा निकलने से कुछ ही घंटे पहले खरीदा था. पिछले 50 वर्षों से पेंटिंग का काम कर रहे सदानंदन ने बताया कि कल सुबह जब वह बाजार से घर का सामान लेने गया तो वहां उसने लॉटरी का एक टिकट भी खरीद लिया. सदानंदन पिछले कई सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे थे. लेकिन इतना बड़ा इनाम निकलेगा, कभी सपने में भी नहीं सोचा था. आमतौर पर छोटी-मोटी इनामी राशि निकल जाती थी. केरल के रहने वाले एक पेंटर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। क्योंकि, उसे बिल्कुल ही उम्मीद नहीं थी कि एक दिन उसकी किस्मत इस तरह बदलेगी कि वह मिनटों में करोड़पति बन जाएगा। सदानंदन ने लॉटरी का ड्रा निकलने से कुछ समय पहले टिकट खरीदा और उसकी किस्मत पूरी तरह पलट गई।

जानकारी के मुताबिक, सदानंदन तकरीबन 50 साल से पेटिंग का काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह वह घर का सामान खरीदने के लिए बाजार गए थे। इस दौरान उन्होंने एक लॉटरी का टिकट भी खरीद लिया। हालांकि, वो कई सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं। लेकिन, एक दिन उन्हें इतना बड़ा इनाम मिलेगा कभी सोचा भी नहीं था। वहीं, लॉटरी का ड्रा निकला तो सदानंदन ने पहला इनाम जीता। उन्होंने बताया कि जब लॉटरी विक्रेता ने बताया कि उन्हें 12 करोड़ रुपए का इनाम मिला है तो सदानंदन को यकीन नहीं हो रहा था। लॉटरी जीतने के बाद सदानंदन काफी खुश हैं और उन्होंने बताया कि इस राशि को वो अपने बच्चों के जीवन बेहतर करने में खर्च करेंगे। गौरतलब है कि टिकट की कीमत 300 रुपए थी। वहीं, दूसरा इनाम तीन करोड़ और तीसरा इनाम 60 लाख रुपए का था। सदानंदन ने जिस लॉटरी टिकट को खरीदा उसका नंबर XG 218582 था। बताया जा रहा है कि लॉटरी विभाग ने शुरुआत में 24 लाख टिकट छापे। इसके बाद 9 लाख और फिर 8.34 लाख टिकट और छापे गए। यहां आपको बता दें कि इससे पहले एक ऑटो चालक ने सितंबर 2021 में 12 करोड़ रुपये की लॉटरी का इनाम जीता था।

Tags:    

Similar News