Army Helicopter Crash: नदी में गिरा हेलिकॉप्टर, दो पायलट सहित तीनों सुरक्षित....
डेस्क। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सेना का एएलएच ध्रुव हेलीकाॅप्टर क्रैश हो गया। घटना में 2 पायलट और एक जवान घायल हैं। बताया जा रहा कि खराब मौसम के कारण हेलिकाॅप्टर जंगल में नदी के किनारे गिर गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि जहां ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वो किश्तवाड़ का काफी दुर्गम इलाका है। यहां बीते दो-तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। सेना के तीन अधिकारी हेलिकॉप्टर पर जा रहे थे, यहीं पर हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है।
भारतीय सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, जो चिनाब नदी में गिर गया। इस हादसे में 2 पायलट सहित तीन को चोटें आई हैं, सभी सुरक्षित है।