Amit Shah & Rahul Gandhi Visit in Raipur: छत्‍तीसगढ़ में कल हाई वोल्‍टेज चुनावी सियासत: शाह पहुंचे, जारी करेंगे आरोप पत्र, नवा रायपुर में राहुल करेंगे युवाओं से संवाद

Amit Shah & Rahul Gandhi Visit in Raipur: छत्‍तीसगढ़ पूरी तरह चुनावी मोड में चला गया है। राजनीतिक दलों के साथ भी प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुट गया है। दोनों प्रमुख राष्‍ट्रीय दलों के दो बड़े नेता कल रायपुर में रहेंगे।

Update: 2023-09-01 15:41 GMT

Amit Shah & Rahul Gandhi Visit in Raipur: रायपुर। कल यानी 2 सितंबर को छत्‍तीसगढ़ का सियासी पारा हाई रहने की संभावना है। कांग्रेस और भाजपा दोनों के दिग्‍गज नेता कल रायपुर में रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं। निर्धारित कार्यक्रम से करीब दो घंटें देर से शाह आज रात नौ बजे रायपुर पहुंच गए हैं। शाह कल साइंस कॉलेज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्‍याय में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। शाह सराईपाली भी सभा को संबोधित करेंगे। हालांकि शाह के सरायपाली पहुंचने से पहले ही वहां भाजपा को झटका लग गया है। कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी कल रायपुर आ रहे हैं। राहुल यहां नवा रायपुर में युवा मितान सम्‍मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान राहुल प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद करेंगे।

भाजपा कार्यालय के अनुसार केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। शाह एयरपोर्ट से सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे, जहां वे प्रदेश के नेताओं की बैठक लेंगे। चर्चा है कि इस बैठक में प्रत्‍याशियों के नामों पर चर्चा होगी। शाह 2 सितंबर को सुबह 11:00 बजे साइंस कॉलेज स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रदेश की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र पेश करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद 3 बजे अर्जुन्दा सरायपाली में जनजाति समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

चौहान ने कमल छोड़ थामा पंजा 

सरायपाली में भाजपा नेत्री राखी चौहान ने पार्टी छोड़ दिया है। टिकट वितरण से नाराज चौहान ने आज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। चौहान पार्षद हैं। करीब सप्ताह भर पहले जिला पंचायत सदस्य श्याम तांडी ने 150 कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक इस्तीफा दिया था।

राजीव युवा मितान सम्मेलन में कल 02 सितम्बर को 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। ये शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे हैं। इस समारोह में लोकसभा सांसद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण शामिल होंगे। कार्यक्रम में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। युवा मितान सम्मेलन नवा रायपुर स्थित मेला स्थल में आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के 14580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापित पदों के विरुद्ध कल 10834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में बस्तर व सरगुजा संभाग के लिए 12489 व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पदों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया। व्याख्याता की नियुक्ति के पश्चात मुख्यमंत्री निवास में 12 अगस्त 2023 को 232 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था। इसी प्रकार शिक्षकों के विज्ञापित 5772 पदों में से 3449 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है। इनमें से 2000 अभ्यर्थियों को कल एक साथ नया रायपुर स्थित राजीव युवा मितान सम्मेलन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढें- भाजपा का काला चिट्ठा: आरोप पत्र से पहले कांग्रेस ने जारी किया भाजपा का काला चिट्ठा

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा आरोप पत्र लाने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 सितंबर को प्रदेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। अरोप पत्र जारी होने से पहले ही कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा का काला चिट्ठा जारी कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश मुख्‍यालय राजीव भवन में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने 212 बिंदुओं वाला भाजापा का काला चिट्ठा जारी किया।

कांग्रेस मुख्‍यालय में आज आयोजित प्रेसवार्ता में कुमारी सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा का कुशासन रहा है। केंद्र सरकार के काले कारनामे जनता को जानना जरूरी है। भाजपा झूठ की राजनीति को बढ़ावा देती है। केंद्रीय मंत्री भी यहां आकर गलत बयानबाजी करते हैं। उन्‍होंने कहा कि भाजपा का देश में असली चरित्र आदिवासी और दलित विरोधी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को लेकर 5 साल बाद भी उत्साह दिख रहा है। उन्‍होंने कांग्रेस के नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस किसी से नहीं डरती, न ही हमारे नेता डरते हैं और न ही राज्य की जनता डरती है। इस खबर को विस्‍तार से पढ़नें के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढें- RSS और भाजपा की बड़ी बैठक, अरुण कुमार और बीएल संतोष के साथ पदाधिकारियों की बैठक में ऐसी रणनीति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस के मुख्यालय जागृित मंडल में कुछ ही देर पहले एक महत्वपूर्ण बैठक खत्म हुई है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अलावा जो महत्वपूर्ण शख्स मौजूद थे, वे अरुण कुमार हैं। आरएसएस के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार के पास भाजपा और आरएसएस के बीच समन्वय की जिम्मेदारी है। बैठक में क्षेत्रीय प्रचारक दीपक बिस्पुते, प्रांत संघ चालक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना, प्रांत प्रचारक प्रेम सिदार और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी मौजूद थे। इस बैठक में आरएसएस और भाजपा के बीच समन्वय पर बात हुई।

2018 के चुनाव में भाजपा की हार के पीछे एक बड़ी वजह यह सामने आई थी िक भाजपा के ही कैडर बेस्ड कार्यकर्ता घर बैठ गए। इनमें आरएसएस के स्वयंसेवकों की बड़ी भूमिका मानी गई थी। दरअसल, 15 साल की सरकार के दौरान आरएसएस के सुझावों को दरकिनार किया गया। खासकर प्रत्याशी चयन के दौरान यह बात प्रमुखता से उभरी जब भाजपा ने आरएसएस की ओर से जिन सीटों पर टिकट बदलने की सिफारिश की थी, वहां रिपीट किया गया। इसके बाद भाजपा पर मनमानी का आरोप लगाकर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने सहयोग नहीं दिया। इस खबर को विस्‍तार से पढ़नें के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढें- छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस भावना गुप्ता को मिला इंटरनेशनल आईएसीपी अवार्ड, जानें छत्तीसगढ़ की इस महिला IPS के बारे में

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर की 2014 बैच की आईपीएस भावना गुप्ता को आईएसीपी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आज सुबह ही अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस ( आईएसीपी) ने यह अवार्ड पाने वाले दुनिया भर के 40 पुलिस अधिकारियों के नामों की घोषणा की। सूची में देश भर में इकलौती आईपीएस भावना गुप्ता का हीं नाम हैं। उन्हें यह अवार्ड 17 अक्टूबर को अमेरिका के सेंडिगो सिटी में प्रदान किया जाएगा। वह छत्तीसगढ़ राज्य में आईएसीपी अवार्ड पाने वाली तीसरी आईपीएस व पहली महिला आईपीएस बनी हैं। इससे पूर्व आरिफ शेख व संतोष सिंह को यह अवार्ड मिल चुका है। इस खबर को विस्‍तार से पढ़नें के लिए यहां क्‍लीक करें

Tags:    

Similar News