अलग खबरः देश का ऐसा रेलवे स्टेशन जहां आधा छत्तीसगढ़ में और आधा एमपी में खड़ी होती हैं ट्रेनें
अलग खबरः आपने देश में रेलवे को लेकर कई कहानियां पढ़ी और सुनी होंगी। आज हम आप को एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसमें एक स्टेशन पर खड़ी ट्रेन का आधा हिस्सा एक राज्य में और आधा दूसरे राज्य में रहता है।
रायपुर/मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बार्डर पर देश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां ट्रेनें आधा छत्तीसगढ़ में खड़ी होती है और आधा मध्यप्रदेश में। स्टेशन का नाम बौरीडांड है। इसका आधा हिस्सा छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ और दूसरा आधा हिस्सा मध्यप्रदेश के अनूपपुर में आता है। बौरीडांड पहाड़ों और खूबसूरत वादियों से घिरा छोटा सा रेलवे स्टेशन है। यहां आधा दर्जन के करीब लोकल और पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं। चूकि रेलवे स्टेशन दोनों राज्यों की सीमाओं में स्थित है लिहाजा दोनों राज्यों के लोग इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं।
देश में सिर्फ दो ही ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिसका एरिया दो राज्यों में आता है। एक छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में और दूसरा महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र के नवापुर रेलवे स्टेशन जो कि महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा में रेलवे स्टेशन है जहाँ दो राज्यों की सीमा में रेलगाड़ी खड़ी होती है।
यहां देखिए वीडियो:-
यह भी पढ़ें- देखिए बीड़ी पीकर नाक से धुंआ निकालते छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री का वीडियो...
सुकमा। तस्वीर में बीड़ी का सुट्टा मरते दिख रहे नेताजी छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इनका नाम कवासी लखमा है। कोटा विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार के विधायक कवासी लखमा को अक्षर ज्ञान नहीं है। इसके बावजूद वे हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उनका बीड़ी पीकर नाक से धुंआ निकालने वाली वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विस्तार से पढ़नें के लिए यहां क्लीक करें
यह भी पढ़ें- सस्ता रसोई गैस, महिलाओं को हर महीने कैश, मौजूदा योजना का विस्तार सहित कांग्रेस कर सकती है ये वादें...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के चुनाव के लिए घोषण पत्र बनाने की लिए गठित कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति (Congress Manifesto) की आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने- अपने सुझाव दिए। पार्टी ने इस बार आम लोगों सुझाव प्राप्त करने के लिए ई- मेल जारी किया है। कोई भी व्यक्ति cgpccryp.2018@gmail.com मेल आईडी पर 31 अगस्त तक अपने सुझाव दे सकती है। इस बीच सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस इस बार भी लुभावना घोषणा पत्र तैयार करने की रणनीति पर काम कर रही है। इसमें लोगों को महंगाई से राहत देने वाले उपायों की घोषणा के साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है। किसान और पशुपालकों सहित सरकार की अन्य योजनाओं के विस्तार पर भी विचार किया जा रहा है। विस्तार से पढ़नें के लिए यहां क्लीक करें