Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में संप्रेषण कला में अतिथि व्याख्यान...

Update: 2023-12-11 13:25 GMT
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में संप्रेषण कला में अतिथि व्याख्यान...
  • whatsapp icon

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में आज "मौखिक एवं अमौखिक सम्प्रेषण कला' विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन सहोदरा ऑडिटोरियम में 01:00 बजे से किया गया। व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता डॉ. भारत अग्रवाल, सेवा निवृत्त, सचिव राज्य वित्त आयोग, छ.ग. रहे। सर्वप्रथम स्वागत दौर के पश्चात प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों से सम्प्रेषण कला की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सही सम्प्रेषण से हम दूसरों तक अपनी बात सही तरीके से पहुंचा कर हर कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकते हैं।

सम्प्रेषण कला में निपुणता ना सिर्फ हमारे व्यक्तित्व का विकास करता है अपितु यह समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में भी सहायक होता हैं। अपना व्याख्यान प्रारंभ करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. भारत अग्रवाल ने स्वयं के रोचक अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि 75% मौखिक सम्प्रेषण कला जिसमें बॉडी लैंग्वेज, पहनावा, भाषा ज्ञान आदि आते है, आपके मैसेज को सफलतापूर्वक दूसरों तक पहुँचाते है। आत्मविश्वास एवं स्वयं पर भरोसा करके ही हम एक आदर्श व्यक्तित्व के स्वामी बन सकते है। दूसरी तरफ अमौखिक सम्प्रेषण कला को विकसित कर हम पढ़ाई के क्षेत्र में अव्वल आकर समाज में उच्च पद पर आसीन हो कर समाज कल्याण में सहायक हो सकते है।

परीक्षा प्रारंभ होने से पहले इस विषय पर व्याख्यान माला के आयोजन से विद्यार्थियों को अपने पेपर्स में जवाब लिखने में सहायता प्राप्त होगी। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Tags:    

Similar News