लॉकडाउन का असर : शहर से गांव तक बंद रहे दुकान और बाजार… सड़कों पर दिखा सन्नाटा, देखें ये वीडियो

Update: 2021-04-10 00:57 GMT

रायपुर 10 अप्रैल 2021। नौ दिनों के लॉकडाउन का असर शहर से लेकर गांव तक देखने को मिला है। दुकानें और सब्जी का मार्केट पूरी तरह से बंद रहा। हालांकि कि शहर में इक्का दुक्का दो पहिया वाहन दिखाई दे रहे है। उन्हें भी पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ा।
शासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए रायपुर राजधानी में नौ दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में सिर्फ दूध, मेडिकल की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें राजधानी में बंद रहेगी। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए चौराहों पर पुलिस की चौकसी दिखी। शहर में प्रवेश करने वाले मार्ग पर पुलिस के जवान वाहनों की चेकिंग करते दिखे। वहीं बगैर मास्क और बेवजह सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी पुलिस कर रही है। इस बीच स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने का क्रम जारी है। साथ ही लोग कोरोना का टीका लगाने भी निकल रहे है। देखें रायपुर राजधानी के सड़कों का ये वीडियो…

Full View

 

Tags:    

Similar News