Winter School Holiday in Haryana: 15 दिन स्कूल बंद: बढ़ती ठंड के चलते शिक्षा विभाग ने जारी किया नया नोटिस, जानिए कब से रहेगा छुट्टी...
Winter School Holiday in Haryana: स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा का दी गई है. बढ़ती ठंड के चलते शिक्षा विभाग ने कई राज्यों में स्कूल बंद रहने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस स्कूल हॉलिडे में कुल 15 दिन स्कूल बंद रहेंगे.
Winter School Holiday in Haryana: हरियाणा में स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा का दी गई है. अन्य राज्यों में भी ठंड की तापमान में बढ़ती हुई दिख रही है. इसी के चलते कई राज्यों में शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद रहने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट ने लेटेस्ट नोटिस जारी किया है. यह आदेश गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा.
शिक्षा विभाग के नोटिस के अनुसार, 01 जनवरी 2025 से हरियाणा में स्कूल बंद हो जाएंगे. यानी सर्दी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. फलहाल जो आदेश आया है, उसके अनुसार हरियाणा में विंटर स्कूल हॉलिडे 15 जनवरी 2025 तक रहेगा. यानी कुल 15 दिन स्कूल बंद रहेंगे. वापस, गुरुवार 16 जनवरी 2025 से स्कूल खुलेंगे और कक्षाओं का संचालन शुरू होगा. दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक उत्तर भारत में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ ठंड बढ़ गई है. क्रिसमस के बाद से कई स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित की जा चुकी है. अब हरियाणा सरकार ने भी अपने यहां स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. ठंड के मौसम में विंटर वेकेशन का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को इससे काफी राहत मिलेगी. स्कूलों के जारी हुए आदेश कहा गया है कि, इन छुट्टियों के दौरान CBSE, ICSE बोर्ड आदि के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है. यहां देखिए छुट्टियों का आदेश...
बता दें कि, गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों स्कूलों पर समान रूप से लागू होने वाले हैं, वही इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी जिला मौलिक अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल मुखिया और प्रभारी को आदेश जारी किए गए हैं.