Teacher News: 12 लाख तक टैक्स छूट को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बताया स्वागतयोग्य, प्रदेश अध्यक्ष बोले...

Teacher News: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने केंद्रीय बजट में कर्मचारियो के लिए 12 लाख तक के छूट प्रावधान को स्वागतेय बताया...

Update: 2025-02-01 09:21 GMT

Teacher News: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने केंद्रीय बजट में कर्मचारियो के लिए 12 लाख तक के छूट प्रावधान को स्वागतेय बताया। उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब भी अच्छा शेड्यूल किया गया है। "नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपए तक की छूट इनकम टैक्स एक्ट की धारा 87A के तहत दी गई है। यानी नई टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख तक की सालाना कमाई वालों पर 4-8 लाख रुपए की कमाई लगने वाले 5% टैक्स और 8-12 लाख की कमाई पर लगने वाला 10% टैक्स सरकार माफ कर देगी।

वहीं सैलरीड लोगों को 75 हजार रुपए का अतिरिक्त स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा, यानी अगर किसी की सैलरी से सालाना इनकम 12.75 लाख रुपए है तो उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा।" यह प्रसंशनीय है।

देश मे कर्मचारियो को नई पेंशन (NPS) व पुरानी पेंशन (OPS) लागू है, अब केंद्र द्वारा UPS लागू करने की तैयारी है लेकिन देश व प्रदेश के कर्मचारी केवल पुरानी पेंशन (OPS) ही चाहते है अतः OPS का ही प्रावधान नही किया गया है, जनसंख्या के आंकड़े में मानव की जीवन औसत आयु में वृद्धि हुआ है, स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि हो गया है इससे कर्मचारियो के कार्यक्षमता में भी वृद्धि हुआ है, जिसके कारण सभी क्षेत्र की सेवा में सेवाकाल की वृद्धि करते हुए सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष किया जाने की अपेक्षा कर्मचारियो की थी एवं कर्मचारियो को नए सिरे से HRA भी बढ़ाकर लागू करने की अपेक्षा भी थी जो लंबित है, इसकी भविष्य में हम अपेक्षा करते है।

इन्कम टैक्स का प्रावधान स्वागतेय है, हम इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देते है।

Tags:    

Similar News