शिक्षक ट्रांसफर घोटाले पर हाई कोर्ट का बड़ा आदेश: प्रमुख सचिव की कमेटी करेगी मामले का निराकरण

Update: 2023-11-03 07:12 GMT

बिलासपुर। शिक्षक ट्रांसफर घोटाले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने आज बड़ा आदेश देते हुए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी बनाने कहा है। कमेटी में पांचों ज्वाइंट डायरेक्टर सदस्य होंगे।

ये कमेटी सभी मामलों की सुनवाई करेगी। जिन शिक्षकों का ट्रांसफर संशोधन निरस्त हुआ है, वे इस कमेटी को अभ्यावेदन देंगे। कमेटी निर्णय करेगी। ज्ञात हो कि जांच में गड़बड़ी पाई जाने पर सरकार ने 2713 शिक्षको का ट्रांसफर संशोधन निरस्त कर दिया था। कोर्ट ने भी उन्हें इस पर स्टे देने से इंकार कर दिया था। इन शिक्षको की स्थिति पेंडुलम जैसी हो गई है।

क्योंकि, हाई कोर्ट ने यथास्थिति का आदेश दिया और सरकार ने ट्रांसफर निरस्त कर दिया। इस वजह से उन्हें वेतन भी नही मिल रहा। आज हाई कोर्ट का इस पर ध्यान आकृष्ट किया गया। जस्टिस अरविंद चंदेल ने कहा कि इसके लिए शिक्षक विभाग को अभ्यावेदन देवें।

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक न इधर के रहे, न उधर के...पेंडुलम जैसी स्थिति हो गई...

Chhattisgarh Teacher Posting Scam : रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के सबसे बड़े ट्रांसफर घोटाले में राज्य सरकार ने कमिश्नरों की जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षकों का ट्रांसफर निरस्त कर दिया था। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में स्पष्ट किया था कि सभी शिक्षकों को एकतरफा कार्यमुक्त किया जाता है और वे अगर 10 दिन के भीतर पूर्व में जहां पोस्टिंग हुई थी, वहां ज्वाईन नहीं करेंगे तो उनका प्रमोशन निरस्त समझा जाएगा। पढ़े पूरी खबर...

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: 2723 शिक्षकों की पोस्टिंग हुई शून्य, सरकार ने किया एकतरफा कार्यमुक्त, निलंबित 4 ज्वाइंट डायरेक्टरों समेत 10 को थमाया चार्जशीट

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में धनबल का दबदबा है। धन के बल पर कोई भी खेल किया जा सकता है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि विभाग की एक जांच रिपोर्ट में यह कहा गया है। विभाग की जांच में यह बात सबित हुई है कि सहायक शिक्षक से शिक्षक संवर्ग में पदोन्‍नति और उसके बाद पदस्‍थापना में खुलकर धन का खेल चला है। इस देखते हुए विभाग ने 2723 तबादला संशोधन आदेश को तत्‍काल प्रभाव से निरस्‍त कर दिया है। इसके साथ ही धनबल और सिफारिश के दम पर तबादला आदेश में संशोधन कराने वाले सभी 2723 लोगों को तत्‍काल अपने पुराने पदस्‍थाना स्‍थान पर ज्‍वाइन करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इस मामले में निलंबित किए गए चारों ज्वाइंट डायरेक्टरों समेत 10 को चार्जशीट दिया गया है। पढ़े पूरी खबर... 

ब्रेकिंग न्यूजः शिक्षक ट्रांसफर घोटाले में 2000 से अधिक ट्रांसफर निरस्त, कमिश्नरों की जांच रिपोर्ट पर सरकार का बड़ा फैसला, देखिए आदेश

Chhattisgarh Teacher Posting Scam रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के सबसे बड़े ट्रांसफर घोटाले में राज्य सरकार ने आज 2000 से अधिक शिक्षकों का ट्रांसफर निरस्त करने का आदेश जारी...देखें आदेश



Full View

Similar News