शिक्षक भर्ती 2022: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों भर्ती में इन बीएड और डीएड वालों को भी मिलेगा आवेदन करने का मौका, प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव से की मुलाकात

Update: 2022-12-05 14:15 GMT

Shiksha Vibhag 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त के भाषण में 10 हजार शिक्षकों की नई भर्ती का ऐलान किया था। इस भर्ती का दायित्व व्यापम को दिया गया है। व्यापम ने इसकी तैयारी भी कर ली है। मगर आरक्षण की पेंच की वजह से विज्ञापन अटक गया है। उधर, बीएड और डीएड कर रहे अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मंत्रालय में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ0 आलोक शुक्ला से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव को बताया कि प्रदेश में 10 हजार युवा बीएड और डीएड कर रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती में इन्हें भी आवेदन जमा करने की पात्रता मिलनी चाहिए। पात्रता न मिलने से उनका बड़ा नुकसान हो जाएगा। फिर इसके बाद कब भर्ती निकलेगी, कोई ठिकाना नहीं। लिहाजा, उनके आग्रह पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। इससे बडा वर्ग लाभान्वित होगा। प्रमुख सचिव ने उन्हें अश्वस्त किया कि जो फायनल एग्जाम में बैठे होंगे, उन्हें आवेदन करने की पात्रता देने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की कोशिश होगी कि शिक्षकों की भर्ती में सूबे के अधिक-से-अधिक अभ्यर्थी लाभान्वित हों।


Tags:    

Similar News