Online Attendance System UP: स्टूडेंट्स-टीचर्स ध्यान दें: अब नहीं चलेगी मनमानी, आज से बदले अटेंडेंस सिस्टम, पढ़िए पूरी खबर
School Me Online Attendance System Lagu: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज एक जुलाई से स्कूल खुल (UP School Open) गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने एक आदेश जारी किया है, इस आदेश ने शिक्षकों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल नए आदेश के मुताबिक, अब माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज (Online Attendance System) होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के वेबसाइट के मुताबिक, अब प्रधानाचार्य को शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए को ऑनलाइन उपस्थिति (Online Attendance) दर्ज करने की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसी के साथ ही अनुपस्थिति के कारण भी दर्ज करानी होगी।
School Me Online Attendance System Lagu: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज 1 जुलाई 2025 से स्कूल खुल (UP School Open) गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने एक आदेश जारी किया है, इस आदेश ने शिक्षकों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल नए आदेश के मुताबिक, अब माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज (Online Attendance System) होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के वेबसाइट के मुताबिक, अब प्रधानाचार्य को शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए को ऑनलाइन उपस्थिति (Online Attendance) दर्ज करने की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसी के साथ ही अनुपस्थिति के कारण भी दर्ज करानी होगी।
शिकायत को लेकर आदेश जारी
बता दें कि अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की नियमित अपस्थिति को लेकर शिकायत मिलती रहती है। नामांकन कराकर छात्र-छात्राओं के विद्यालय नहीं आने की भी शिकायते मिलती रहती है। इसी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने ऑनलाइन उपस्थिति (Online Attendance) को लेकर दिशा-निर्देश और आदेश जारी किया है। इस आदेश के कारण न सिर्फ इन शिकायतों में कमी आएगी, बल्कि छात्र-छात्राएं भी नियमित रूप से स्कूल आएंगे।
दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य
माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त स्ववित्तपोषित स्कूलों को दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। प्रधानाचार्य को अब पहली कक्षा में ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक या फिर मोबाइल एप के माध्यम से लॉगिन करके छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति (Online Attendance) दर्ज करानी होगी। वहीं अगर कोई शिक्षक या फिर छात्र-छात्राएं अनुपस्थित है तो उसका कारण भी दर्ज करानी होगी।
बनाई जाएगी अलग-अलग आईडी
आदेश के मुताबिक, प्रत्येक स्कूलों में हरकक्षा की अलग-अलग आईडी बनाई जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों का भी विवरण दर्ज होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर किसी दिन शिक्षक या विद्यार्थि स्कूल नहीं पहुंचते तो उनकी अनुपस्थिति का कारण भी दर्ज करानी होगी। जिसकी व्यवस्था स्कूल परिसर में ही की जाएगी।
प्रधानाचार्य और शिक्षक चिंतित
ऑनलाइन उपस्थिति (Online Attendance) को लेकर प्रधानाचार्य और शिक्षक इसलिए भी चिंतित है क्योंकि कई इलाकों में नेटवर्क नहीं है। कमजोर सिग्नल के कारण प्रधानाचार्य और शिक्षक नियमित और समय में ऑनलाइन उपस्थिति (Online Attendance) को लेकर चिंता है। शिक्षा के क्षेत्र में डिजीटल इंडिया (Digital India) को लेकर इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इसे एजुकेशन सिस्टम में पारदर्शिता और डिसिप्लिन सहित नामांकन प्रक्रिया में रोक लगाना है। इससे न सिर्फ लापारवाही में कमी आएगी, बल्कि छात्र-छात्राएं भी नियमित रुप से स्कूल आएंगे।