Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव "परम्परा" का आयोजन...
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में सत्र 2023-24 के वार्षिकोत्सव "परम्परा" का आयोजन आज प्रातः 11:00 बजे से महाविद्यालय प्रांगण में किया गया।
प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा द्वारा कार्यकम की शुरूआत "सियावर रामचंद्र की जय" घोष के साथ ईश अराधना के द्वारा की गई। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने इन्सटेंट प्रेजेन्टेशन में विविध विधाओं में रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर सबका मन मोह लिया।
रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ "आनंद मेला" का आयोजन कार्यकम का प्रमुख आकर्षण रहा। "परम्परा" शब्द को चरितार्थ करते हुए विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टॉल लगाकर अपनी परम्परा की बेमिसाल छवि पेश की।
इसके साथ ही पुरस्कार वितरण भी किया गया। पूरे साल भर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। विभिन्न विभागों के सत्र 2022-23 की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा विभाग से एम.एड. की परीक्षा में पं.रविशंकर शुक्ल वि.वि. में सर्वोच्च अंक पाकर | वि.वि. की प्रावीण्य सूचि में प्रथम स्थान आने वाली सुश्री शीतल तिवारी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया तथा प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले अल्पना सिन्हा, भावना वर्मा, राजेन्द्र कुमार, अंजलि पाल, आस्था, टोकेन्द्र एवं आकांक्षा वैष्णव के भी चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई जब उन्हें मेडल मिला।
महाविद्यालय के चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने समस्त प्रतिभावान विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शुक्ला जी ने समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं स्टाफ की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही कार्यकम आयोजित करते रहने की सलाह दी।