Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "वार्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन"
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "वार्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन"
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में वार्षिक प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन सर्वप्रथम स्पॉट पेटिंग का आयोजन 12 बजे से किया गया।
स्पॉट पेटिंग के विषय "छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं विरासत" पर विद्यार्थियों ने बस्तर ट्राईबल डांस, आदिवासी जनजाति, कर्मा नृत्य, गौरा-गौरी, जवारा यात्रा आदि विषयों को अपने सधे हाथों एवं अद्भुत रंग संयोजन से जीवंत रूप देकर निर्णायकों को असमंजस में डाल दिया। प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल ने निम्न प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया।
1. माधवराज नागर (बी.एड. - I Sem.) प्रथम
2. सुहानी सिन्हा (बी.कॉम.-III) द्वितीय
3. नंदनी शंकर (बी.ए.-II) तृतीय
4. वैश्नवी दसारी (बी.एस.सी.-III) तृतीय
दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे से मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पारंपरिक एवं अरेबिएन दोनों विधाओं में छात्राओं ने बेल, ढोल, हाथी, कमल, मोर आदि चित्रों को खूबसूरती के साथ मेंहदी द्वारा हथेलियों पर सजाया। निर्णायक मंडल को विजेता चुनने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। निम्न प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया।
1. साक्षी देवांगन (बी.एड. - I Sem.) प्रथम
2. खुशबू शर्मा (बी.ए.-II) प्रथम
3. रेणु सिरदार (बी.एड. - III Sem.) प्रथम
4. दिप्ती साहू (बी.एड. - 1 Sem.) द्वितीय
5. ज्योति पटेल (बी.एड. - I Sem.) द्वितीय
चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन द्वारा विद्यार्थियों की कला को सामने लाने के लिए सभी प्राध्यापकगण बधाई के पात्र हैं। कल आनंद मेला संग कराओके गायन के आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।