Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में व्यास पूजन का आयोजन...

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में व्यास पूजन का आयोजन...

Update: 2025-08-07 16:33 GMT

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारतीय शिक्षण मंडल छत्तीसगढ़ प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में गुरू शिष्य परंपरा को जीवंत करते हुए पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में व्यास पूजा समारोह का आयोजन किया गया।


व्यास पूजा गुरू वेद व्यास की जयंती (गुरू पूर्णिमा) के दिन आयोजित किया जाता है इसी परंपरा का वहन करते हुए व्यास पूजा की परंपरा को आगे पीढ़ी में बढ़ाने के उद्देश्य से छात्रों ने भारतीय संस्कृति को इस पूजा के माध्यम से गुरू के लिए अपनी श्रद्धा को समर्पित किया। ऐसे आयोजन प्रत्येक व्यक्ति के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं।


इस अवसर पर छात्रों ने सभी गुरूओं का वंदन नमन कर गुरु के गुणों को जाना। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि ऐसे उत्सव जो हमारे जीवन में मूल्यों, संस्कारों और आत्मिक उन्नयन को प्रेरित करते है यह गुरू शिष्य का पावन दिन हमें यह स्मरण कराता है।


ज्ञान केवल पुस्तकों में नहीं बल्कि गुरु के सानिध्य की अनुभूति के रूप में मिलता है।

Tags:    

Similar News