Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "घोंसला बनाओ" प्रतियोगिता का आयोजन...

Update: 2023-12-08 13:05 GMT
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "घोंसला बनाओ" प्रतियोगिता का आयोजन...
  • whatsapp icon

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की कड़ी में आज "घोंसला बनाओ" प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 12:00 बजे से किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के घोंसले बनाकर उन्हें आकर्षक तरीके से सजाकर प्रस्तुत किया। इन घोसलों में प्रतिभागियों ने किसी भी प्रदूषण फैलाने वाली चीजों का इस्तेमाल न करते हुए मिट्टी की चिड़िया एवं चूजे बना कर अपनी सृजनात्मकता का सबूत पेश किया। घाँसले को "बेस्ट प्रैक्टिस" के तहत महाविद्यालय परिसर में पेड़ों पर लटकाकर पंछियों के उपयोग के लिए छोड़ा गया। प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण एवं बेजुबान पक्षियों की रक्षा के प्रति जागरूकता जगाना था। प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा के नेतृत्व में निर्णायक मंडल ने निम्न प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया...

  • 1. प्रथम:-  सुहानी सिन्हा (बी.कॉम द्वितीय वर्ष)
  • अल्का गुरूपंच (बी.एड. प्रथम सेम)
  • 2. द्वितीय:-  चांदनी साहू (बी.कॉम द्वितीय वर्ष)
  • 3. तृतीय:-  अशोक तांदी (बी.कॉम प्रथम वर्ष)
  • 4. सांत्वना पुरुस्कार:-  हेमलता धीवर (बी.बी.ए. प्रथम सेम.)

महाविद्यालय के चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने इस पहल की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता के आयोजन में सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Full View

Tags:    

Similar News