Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन...

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन...

Update: 2024-08-15 04:48 GMT

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डोतोल्लन राष्ट्रीय गान के साथ प्रातः 8:00 बजे प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। झण्डोतोल्लन के पश्चात् प्राचार्य ने उपस्थित सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सर्वप्रथम स्वतंत्रता की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता का सही मतलब नए विचारों को अपनाकर पुरानी संकीर्ण मानसिकता से आजाद होना है।


भारतवासी होने के नाते हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि आज नवाचारों के कारण ही भारत विश्व-पटल पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है। इसी राह पर चलकर "विकसित भारत" संभव होगा। युवा शक्ति को यह समझना होगा कि वे अपनी ताकत एवं बुद्धि के बल पर ना सिर्फ अपना अपितु अपने राष्ट्र का भी विकास करने में सक्षम है।


साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग. द्वारा आयोजित "स्वतंत्रता दौड़ में महाविद्यालय के B.P.Ed प्रथम सेमेस्टर के छात्र अजय भास्कर को प्रथम स्थान आकर नगद पुरस्कार से सम्मानित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा भी प्रशस्ति पत्र और बुके से सम्मानित किया गया।


चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि सत्य एवं पराक्रम की राह पर चलकर सभी अपना, अपने महाविद्यालय एवं अपने राष्ट्र का विकास करेंगे एवं "2047 का विकसित भारत" का निर्माण करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News