Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "गेस्ट लेक्चर का आयोजन"...

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "गेस्ट लेक्चर का आयोजन"...

Update: 2024-08-20 12:24 GMT

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में आज गेस्ट लेक्चर का आयोजन वाणिज्य एवं प्रबन्धन संकाय द्वारा प्रातः 10:00 बजे से ऑडिटोरियम में किया गया।


गेस्ट लेक्चर के मुख्य वक्ता प्रो. (डों) तपेश चन्द्र गुप्ता. (डीन, वाणिज्य विभाग) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर रहे। दीप प्रज्जवलन एवं स्वागत दौर के पश्चात् डॉ. गुप्ता ने "राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं रोजगार विषय पर अपना व्याख्यान आरंभ करते हुए कहा कि इस नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों को सांसारिक रूप से शिक्षित करना है।


NEP के तहत विद्यार्थी अपनी रूचि एवं शौक के अनुसार विषय चयन करके अपनी शिक्षा पूर्ण करते हुए भविष्य में अच्छे रोजगार पाने में सक्षम हो सकते हैं। डॉ. गुप्ता ने आगे कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा क्षेत्र में हुए बदलाव विद्यार्थियों के हितो को ध्यान में रखकर ही किये गये है। NEP विद्यार्थियों को स्पेशिलाइजेशन दिलाने में मदद करते हुए उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगा।


प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। प्राचार्य द्वारा डॉ. गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। वाणिज्य एवं प्रबन्ध विभाग के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Full View

Tags:    

Similar News