Pt. Harishankar Shukla Memorial College: "पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय, रायपुर में एड्स दिवस कार्यक्रम'...

Update: 2023-12-01 16:19 GMT

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में NSS, SHG व Equal Opportunity Cell के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एड्स के प्रति सबकों सजग करने के उद्देश्य से राज्य व राष्ट्र स्तर पर प्रत्येक वर्ष विभिन्न गतिविधियों का आयोजन महाविद्यालय करता है। ताकि हर उम्र के लोगों के बीच जानकारी को बढ़ाया जा सके। छात्रों ने अलग-अलग चित्रों व स्लोगन के माध्यम से विभिन्न जानकारीयों को साझा किया। कई छात्रों ने रेड रिबन के माध्यम से चित्र बनाया।

पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम

1. प्रथम जैनब फातिमा (बी.एड. तृतीय सेमे.)

2. द्वितीय सुषमा जोशी (बी.एड. प्रथम सेमे.)

3. तृतीय रूपाली कुन्जाम (बी.एड. तृतीय सेमे.) प्रियंका बियार (बी.एड. तृतीय सेमे.)

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि एड्स की जानकारी ही एड्स से बचाव है। इसके लिए युवाओं को स्वयं बचाव करने और जागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होने युवाओं को स्वयं के साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को भी एड्स से बचाने में पहल करने का आह्वान किया।

Full View

Tags:    

Similar News